Air Strike on Iraq: ईरान के बाद अब क्या इराक में इजरायल ने बोला हमला,3 की मौत, हथियार, सेना की गाड़ियों को बनाया निशाना

Air Strike on Iraq: मध्य-पूर्व में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इराक में ईरान द्वारा समर्थित एक सशस्त्र बल के सैन्य अड्डे पर धमाका हुआ है .

Air Strike on Iraq: ईरान के बाद अब क्या इराक में इजरायल ने बोला हमला,3 की मौत, हथियार, सेना की गाड़ियों को बनाया निशाना

हाइलाइट्स

  • इराक में एक सैन्य अड्डे पर हमला हुआ है
  • पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के बेस पर एयर स्ट्राइक हुई
  • एयर स्ट्राइक में 3 की मौत हो गई और 8 घायल हुए

Air Strike on Iraq: Middle East में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इराक में ईरान द्वारा समर्थित एक सशस्त्र बल (armed forces) के military base पर धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है।

इराक के सुरक्षा बलों की एक शाखा पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (PMF) के अनुसार, इराक के बेबीलोन प्रांत में ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हरकत अल नुजाबा द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे काल्सो सैन्य अड्डे पर आज तड़के हवाई हमला (Air raid)  हुआ है।

अमेरिका ने हमले से किया इनकार

स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने एक बयान में कहा कि उसने इस हमले में भाग नहीं लिया है, लेकिन हमले की रिपोर्टों की निगरानी की जा रही है।

गठबंधन ने एक बयान में कहा, 'गठबंधन बलों ने इराक में किसी भी स्थान पर हमला नहीं किया और न इसमें हिस्सा लिया। हम इस घटना की निगरानी कर रहे हैं और अपने इराकी सहयोगियों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।'

एक रिपोर्ट में कहा गया कि दर्जनों अमेरिकी और इजरायली विमान कथित तौर पर इराक के आसपास उड़ान भर रहे थे।

ISIS से लड़ने के लिए बनाया गया था PMF

PMF को हाशेद अल-शाबी के नाम से भी जाना जाता है। यह शियाओं के armed group का एक संगठन है, जिसे 2014 में ISIS से लड़ने के लिए बनाया गया था। यह अब इराक के सुरक्षा बलों का हिस्सा है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरस्ट्राइक एक Warehouse के ऊपर हुई। इस दौरान PMF के उपकरणों, हथियारों और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया गया।

पिछले कुछ महीनों में PMF ने इराक और सीरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों पर हमले किए थे। संगठन ने कहा था कि अमेरिका हमास के खिलाफ जंग में इजराइल का साथ दे रहा है।

इसी के विरोध में उन्होंने हमला किया।

ईरान ने फिर दी इजरायल को चेतावनी

ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने NBC न्यूज से बात करते हुए कहा, "ड्रोन ने ईरान के अंदर से उड़ान भरी और करीब 100 मीटर उड़ान भरने के बाद उन्हें गिरा दिया गया।

ये ड्रोन नहीं, बल्कि खिलौनों की तरह हैं, जिनसे हमारे बच्चे खेलते हैं।"

होसैन ने चेतावनी दी कि अगर इजरायल ईरान के हितों के खिलाफ काम करता है तो उसकी प्रतिक्रिया तत्काल और अधिकतम स्तर पर होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article