Airport Security: जल्द ही भारत में मिलेगी नई तकनीक ! बिना बैग से निकाले स्कैन हो जाएगी अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

Airport Security: जल्द ही भारत में मिलेगी नई तकनीक ! बिना बैग से निकाले स्कैन हो जाएगी अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

नई दिल्ली। Airport Security भारत में जहां नई -नई तकनीके सामने आने लगी है वही पर अब एयरपोर्ट के लिए नई तकनीक सामने आई है जल्द ही आपको ऐसी तकनीक मिलने वाली है जिसके जरिए अब देश के हवाईअड्डों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने बैग से निकालने की जरूरत नहीं होगी।

हवाई अड्डों पर होगी ये तकनीक

आपको बताते चलें कि, विमानन सुरक्षा की निगरानी करने वाली संस्था BCAS ने हवाईअड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर लगाने के लिए सिफारिश लगाई थी जिसके बाद अब इसे आकार मिला है। जिसमें इस तकनीक पर आधारित स्कैनर इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने सामान से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकालने की जरूरत नहीं होगी। मौजूदा वक्त में हवाईअड्डों पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्कैनर हैंड बैगेज के अंदर की चीजों की द्वि-आयामी तस्वीर दिखाता है। इसके साथ ही 'इस तरह के स्कैनर से यात्रियों को स्कैनर से गुजरने से पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हैंड बैगेज से बाहर निकालने की जरूरत नहीं होगी।' इस तरह के स्कैनर लगाने से हवाईअड्डों पर सुरक्षा जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने में भी मदद मिलने की उम्मीद है।

इस तकनीक से भीड़भाड़ होगी कम

आपको बताते चलें कि, कोरोना काल से हवाई अड्डो पर बढ़ने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए प्रतीक्षा करने की शिकायतें मिली हैं। अधिकारियों ने कई उपाय किए हैं और भीड़भाड़ कम हुई है। प्रसाद ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, 'इस तरह के स्कैनर से यात्रियों को स्कैनर से गुजरने से पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने सामान से बाहर निकालने की जरूरत नहीं होगी।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article