Airport In Ujjain: एमपी के पांच शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो, ग्वालियर के बाद अब उज्जैन में भी एयरपोर्ट बनने जा रहा है.इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है. सीएम मोहन यादव ने इस पर कहा कि जमीन की कुर्बानी से उज्जैन के विकास को पंख लग जायेंगे. एयरपोर्ट बनने के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन देश के सभी बड़े शहरों से हवाई मार्ग से भी जुड़ जाएगी. इससे महाकाल की नगरी में टूरिज्म (Ujjain Tourist Place) और भी बढ़ेगा.
Ujjain Airport के लिए केेंद्र की मंजूरी
एमपी में हों जाएंगे 6 एयरपोर्ट
एमपी में नये एयरपोर्ट के बनने के बाद संख्या छह हो जायेगी. मध्य प्रदेश के कुछ और शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाने पर सरकार मंथन कर रही है. फिलहाल उज्जैन से इसकी शुरुआत की जा रही है. इसके बाद अन्य पर्यटन स्थलों से भी जोड़ा जाएगा.
हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू
उज्जैन हवाई पट्टी पर एयर टैक्सी की शुरुआत के बाद अब यहां एयरपोर्ट भी बनेगा।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/p7Ep7qQghY
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 16, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उज्जैन से 16 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा को हरी झंडी दिखाई. इस हवाई सेवा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओमकारेश्वर और अन्य शहरों को भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या भी बढ़ायी जायेगी.
यह भी पढ़ें: CCPL: बिलासपुर बुल्स और रायपुर रायनोज के बीच फाइनल मुकाबला थोड़ी देर में, सीएम विष्णुदेव साय होंगे गेस्ट
बता दें इसके पहले 13 जून को भोपाल से सीएम मोहन यादव ने PM Shri Vayu Seva की भी शुरुआत की थी. जो प्रदेश के 8 शहरों को जोड़ती है. इसमें भोपाल, सिंगरौली, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, खजुराहो, इंदौर के लिए एयरक्राफ्ट चलाए जा रहे हैं.