Airport Free Facilities: ज्यादातर लोगोंं को नहीं होगा पता, एयरपोर्ट पर मिलती हैं ये फ्री सुविधाएं, पढ़ें पूरी डिटेल

Airport Free Facilities: क्या आप जानते हैं भारतीय एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को मुफ्त वाईफाई, वॉशरूम, मेडिकल हेल्प और मनोरंजन जैसी सुविधाएं मिलती हैं? जानिए पूरी लिस्ट हिंदी में।

Airport Free Facilities

Airport Free Facilities

Airport Free Facilities: फ्लाइट से ट्रेवल करने वाले लाखों यात्रियों को पता नहीं होता कि इंडियन एयरपोर्ट्स पर कई फ्री सुविधाएं मिलती हैं। अक्सर लोगों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठाते क्योंकि उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता।

अगर आप भी फ्लाइट से सफर करने वाले हैं, तो जान लें कि एयरपोर्ट पर आपको कौन-कौन सी फ्री सुविधाएं मिलती हैं जो आपके बहुत काम आ सकती हैं।

फ्री WiFi सुविधा (Free WiFi at Airport)

अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा या डाटा खत्म हो गया है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। इंडिया के ज्यादातर एयरपोर्ट्स पर फ्री इंटरनेट सुविधा दी जाती है।

कैसे यूज करें फ्री WiFi?

  • अपने मोबाइल में WiFi ऑन करें।
  • "Airport Free WiFi" सर्च करें।
  • OTP वेरिफाई करके इंटरनेट चलाएं।

फ्री वॉशरूम और शावर सुविधा (Free Washroom & Shower)

यदि आप लंबा सफर करके थक चुके हैं और फ्रेश फील करने के लिए शावर लेना चाहते हैं तो कई एयरपोर्ट्स पर फ्री वॉशरूम और शावर की सुविधा दी जाती है

कहां मिलती है फ्री शावर सुविधा?

  • दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर।
  • कुछ एयरपोर्ट्स पर शावर के लिए नॉमिनल चार्ज लग सकता है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Unblock Trick: गुस्से में गर्लफ्रेंड ने कर दिया Block, इस ट्रिक से कर लें खुद को Unblock, जानें पूरा प्रोसेस

बच्चों के लिए फ्री प्ले जोन (Free Kids Play Area)

अगर आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं, तो कई एयरपोर्ट्स पर फ्री प्ले जोन और गेमिंग एरिया होते हैं।

कहां मिलता है फ्री प्ले जोन और गेमिंग एरिया?

  • इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली)
  • छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट (मुंबई)।

फ्री मेडिकल हेल्प (Free Medical Assistance)

अगर एयरपोर्ट पर आपकी तबीयत खराब हो जाए, तो फ्री में फर्स्ट एड और डॉक्टर की सुविधा फ्री में उपलब्ध होती है।

क्या मिलता है?

  • बेसिक मेडिकल चेकअप
  • दवाइयां (अगर जरूरी हों)
  • व्हीलचेयर सुविधा (बुजुर्ग या दिव्यांग यात्रियों के लिए)

फ्री चार्जिंग पॉइंट (Free Mobile Charging Stations)

फोन की बैटरी लो होने पर चिंता न करें, क्योंकि ज्यादातर एयरपोर्ट्स पर फ्री चार्जिंग पॉइंट मिलते हैं।

कहां मिलेंगे?

  • वेटिंग लाउंज के पास
  • फूड कोर्ट एरिया में

यह भी पढ़ें- Post Office Gram Suraksha Yojana: सिर्फ 50 रुपए रोजाना निवेश कर बन सकते हैं लखपति, बुढ़ापे में मिलेगा मजबूत सहारा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article