हाइलाइट्स
-
भोपाल, जयपुर और गोवा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
-
सभी एयरपोर्ट की साइट पर आए धमकी के ई-मेल
-
सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
Threat to Airports: देशभर में लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है, ऐसे में भोपाल हवाई अड्डा समेत देश के 60 एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to Airports) दी गई है।
सोमवार को एक ई-मेल के जरिए ये दावा किया गया कि भोपाल, जयपुर और गोवा हवाई अड्डे पर बम रखे गए हैं। ये खबर आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और प्रशासन हरकत में आया है।
भोपाल एयरपोर्ट मामले में गांधी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।
जानकारी के मुताबिक भोपाल सहित अन्य राज्यों में बने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to Airports) मिली है। यह धमकी भोपाल एयरपोर्ट की साइट पर ईमेल के जरिए भेजी गई है।
एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ाई गई
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 29 अप्रैल 2024 सोमवार को एक ई-मेल मिला, जिसमें यह दावा किया गया कि भोपाल, जयपुर और गोवा समेत कई हवाई अड्डे पर बम (Threat to Airports) रखे गए हैं।
जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया। सभी हवाई अड्डों की गहन जांच की जा रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी (Threat to Airports)मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को संयुक्त रूप से गहन जांच की।
एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के SHO मोती लाल ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया था।
हवाईअड्डे की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इसी तरह की धमकी 26 अप्रैल को भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि भेजने वाले की पहचान और पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
गोवा एयरपोर्ट पर भी बढ़ाई सुरक्षा
दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक एस वी टी धन्मजय राव ने कहा कि उनके कार्यालय को सुबह हवाई अड्डे पर बम (Threat to Airports) होने के बारे में एक ईमेल मिला।
हम अब अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता भी एयरपोर्ट पर मौजूद है।
हम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे हैं। हम ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जो देश के अन्य हवाई अड्डों को भी मिला है।
ये खबर भी पढ़ें:Digi Yatra: एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में नहीं लगेगा आधा घंटा, अब 2 मिनट में होगी सिक्योरिटी चेकिंग
कोलकाता एयरपोर्ट को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी
गोवा और गुजरात की तरह कोलकाता एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने (Threat to Airports) की धमकी मिली है।
बीते तीन दिनों के अंदर यह दूसरी बार है। जब एक ई-मेल के माध्यम से कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to Airports) दी गई है।
एयरपोर्ट अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो तत्काल जांच शुरू कर दी गई। एयरपोर्ट के अंदर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।