AirPod production in India: अमेरिकी टेक कंपनी Apple, iPhone के बाद अपने अन्य प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन भारत में करने का प्लान बना रहा है। कंपनी अब भारत में एयरपॉड, वायरलेस इयरफोन बनाने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी अगले साल की पहले क्वार्टर में भारत में एयरपॉड्स का प्रोडक्शन शुरू कर देगा।
भारत में इस प्रॉजेक्ट की कमान एप्पल की सहायक कंपनी Foxconn Technology Group के पास है। Foxconn हैदराबाद स्थित अपने नए प्लांट में AirPods की असेंबलिंग शुरू करेगा। AirPods का प्रोडक्शन पहले से ही यहां टेस्ट बेस पर चल रहा है और प्रोडक्शन शुरू होने के बाद प्रोडक्शन की स्पीड बढ़ा दी जाएगी।
भारत में बन रहे iPhone
Apple पिछले कुछ सालों से भारत में iPhone का प्रोडक्शन कर रहा है। फाइनेंशियल वर्ष 2024 में एप्पल के कुल iPhone का 14-15% भारत में बनाया जाएगा। यह संख्या 2027 तक बढ़कर 26-30% होने की उम्मीद है।
iPhone के बाद अब कंपनी भारत में अपने दूसरे प्रोडक्ट AirPods का प्रोडक्शन शुरू कर रही है। यह पहली बार होगा जब Apple भारत में AirPods का निर्माण करेगा। दरअसल, Apple द्वारा भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने के पीछे कई कारण हैं।
पहला कारण यह है कि अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक संबंध अच्छे नहीं हैं। ऐसे में कई कंपनियां अपना उत्पादन चीन से हटाकर भारत समेत दूसरे देशों में ट्रांसफर कर रही है।
दूसरा, भारत सरकार भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए कंपनियों को अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है।
क्या हैं फायदे
Apple के इस कदम से कई लाभ होंगे। भारत में प्रोडक्शन शुरू करने से चीन पर उसकी निर्भरता कम होगी और उसके पास प्रोडक्शन के लिए एक से अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।
दूसरी ओर, भारत में Apple का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में उसे इस तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने का भी मौका मिलेगा।
Apple ने लॉन्च किया iOS 18.2: ये हैं कमाल के फीचर, इमोजी में बदल जाएंगे शब्द, Music के साथ रिकॉर्ड होगी आवाज
Apple launches iOS 18.2: दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी Apple ने अपने iPhone के लिए नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। Apple ने घोषणा की है कि iOS 18.2 को कई कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम केवल iPhone 15 और 16 सीरीज के फोन पर ही चलेगा। Artificial Intelligence (AI) से लैस यह एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम आपके फोन यूज़ के एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग भारत में भी किया जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर