Train Seat Belts : हवाई जहाज और कार में होते है सीट बेल्ट, ट्रेन में क्यों नहीं?

Train Seat Belts : हवाई जहाज और कार में होते है सीट बेल्ट, ट्रेन में क्यों नहीं?

Train Seat Belts : आपने देखा होगा की जब भी हम हवाई जहाज या कार में बैठते है तो सीट बेल्ट जरूर लगाते है। ट्रेफिक पुलिस भी हमारी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट लगाने को कहती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज और कार में सीट बेल्ट होता है, पर ट्रेन में क्यों नहीं होता। जबकि रेल गाड़ी भी दुर्घटनाओं का शिकार होती रहती है।

सबसे पहले आपको यह बता दे कि हवाई जहाज में सीट बेल्ट तब लगाते है जब प्लेन उड़ने के लिए तैयार हो या फिर उतरने वाला हो तब ही सीट बेल्ट लगाया जाता हैं। क्योंकि इन दोनों परिस्थितियों में बिना सीट बेल्ट के यात्रियों का बैलेंस बिगड़ सकता है। और यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए हवाई जहाज में सीट बेल्ट लगाना जरूरी होता है। वही कार की बात करे तो कार एक मायने से हल्की होती है। दुघर्टना के दौरान कार पटलती है तो बिना सीट बेल्ट के यात्रियों को काफी चोटे आती है। इसलिए कार में सीट बेल्ट हमेशा लगाने को कहा जाता हैं।

ट्रेन में सीट बेल्ट क्यों नहीं?

अब बात करते है कि ट्रेन में सीट बेल्ट क्यों नहीं होता? दरअसल, ट्रेन के डिब्बे काफी भारी होते हैं। जिसके चलते अगर ट्रेन का एक्सीडेंट होता है तो अंदर बैठे यात्रियों को ज्यादा क्षति नहीं पहुंचती है। क्योंकि ट्रेन बड़ी और भारी होती है, और डिब्बों का फ्रेम भी बड़ा होता है। और अगर ट्रेन का एक्सीडेंट होता है तो अचानक से लगने वाला झटका कार के मुकाबले थोड़ा कम होता है। इसलिए ट्रेन में सीट बेल्ट नहीं होता।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password