Airplane Safe Seat : हवाई जहाज की यह सीट होती है सबसे सुरक्षित, जान लो, जरूरी है

Airplane Safe Seat : हवाई जहाज की यह सीट होती है सबसे सुरक्षित, जान लो, जरूरी है Airplane Safe Seat This seat of the airplane is the safest vkj

Airplane Safe Seat : हवाई जहाज की यह सीट होती है सबसे सुरक्षित, जान लो, जरूरी है

Airplane Safe Seat : आज भी दुनिया में ऐसे कई लोग है जिनका हवाई जहाज में बैठने का सपना होता है। खास तौर पर मध्यम वर्ग के लोगों का, क्योंकि हवाई जहाज से सफर करने का किराया काफी अधिक होता है। कई लोग ऐसे भी है जो हवाई जहाज में इसलिए नहीं सफर करते क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कहीं प्लेन किसी दुर्घटना का शिकार हो गया तो, क्या होगा। तो कई ऐसे भी है जो हवाई यात्रा करते रहते है और ऐसे लोगों पसंदीदा सीट को लेकर ज्यादा चिंतित भी रहते है। खास तौर पर विंडो सीट। लेकिन क्या आपको पता है कि हवाई जहाज में कौन सी सीट सबसे सुरक्षित होती है। बहुत की कम लोग हैं जिनको इसके बारे में पता होगा।

कितनी सुरक्षित है हवाई यात्रा

हवाई जहाज में कौन सी सीट सबसे सुरक्षित होती है यह जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि हवाई परिवहन सबसे सुरक्षित परिवहन माना जाता है। क्योंकि साल 2022 में दुनियाभर में 174 मौते हुई है। यूएस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के आंकड़ों की माने तो कार से यात्रा करने वाले 102 यात्रियों में से एक की मौत होती है। जबकि इसकी तुलना में हावई जहाज से यात्रा करने वाले 205,552 में से केवल एक यात्री की मौत होती है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो हवाई जहाज की यात्रा सबसे सुरक्षित है।

कौन सी सीट सबसे सुरक्षित

इब बात करते है कि हवाई जहाज में सबसे सुरक्षित सीट कौनसी होती है। दरसअल, साल 1989 में आयोवा में यूनाइटेड फ्लाइट 232 सिओक्स सिटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस दौरान विमान में 269 लोग सवार थे। घटना में कुल 184 लोग ही बच पाए थे। जो लोग जीवित बचे थे उनमें से सबसे ज्यादा लोग प्रथम श्रेणी में पीछे, सामने की ओर बैठे थे। वहीं विमान दुर्घटनाओं पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार हवाई जहाज के बीच में पिछली सीटों पर बैइे यात्रियों की मौत कम हुई है।

क्या है कारण, जानिए

दरअसल, ऐसी जगह बैठना जहां से बाहर निकलने का गेट पास हो ताकि घटना के दौरान आसानी से बाहर निकल सके। वही हवाई जहाज के पंखों में ईंधन भरा होता है, यानी बीच की पंक्तियों में बैठना सबसे खतरनाक होता है। जबकि पीछे बैठे लोग सुरक्षित होते है, उन्हें कम असर पड़ता है। और सबसे बड़ी बात पीछे की और एग्जिट प्वॉइंट होता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article