Air India: बीच हवा में आपस में टकराने से बचे विमान, ATC के 2 कर्मचारी निलंबित

Air India: बीच हवा में आपस में टकराने से बचे विमान, ATC के 2 कर्मचारी निलंबित Air India: Aircraft avoid mid-air collision, 2 ATC personnel suspended

Air India: बीच हवा में आपस में टकराने से बचे विमान, ATC के 2 कर्मचारी निलंबित

Air India: नेपाल में उस समय हड़कंप मच गया जब बीच हवा में एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान टकराने के करीब आ गए। हालांकि राहत की बात यह है कि बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह की है। नेपाल एयरलाइंस का विमान, एयरबस A-320, मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहा था और 15,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। उसी स्थान पर एयर इंडिया का दिल्ली-काठमांडू की उड़ान भी 19,000 फीट से नीचे आ रहा थी। राडार पर यह दिखने के बाद कि दोनों विमान नजदीक में हैं, नेपाल एयरलाइंस का विमान 7,000 फीट नीचे उतर गया। जिससे हादसा होने से टल गया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रविवार को मामले की जानकारी देते हुए नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने बताया कि उड्डयन प्राधिकरण ने लापरवाही के लिए हवाई यातायात नियंत्रक विभाग (ATC) के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

मामले की जांच के लिए सीएएएन ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। सीएएएन ने उन दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जो घटना के समय कंट्रोल रूम के प्रभारी थे। वहीं मामले को लेकर अभी तक एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article