Advertisment

Air Turbulence Safety Tips: प्लेन में टर्बुलेंस के दौरान न करें ये गलतियां, हो सकता है गंभीर खतरा

Air Turbulence Safety Tips; हवाई यात्रा के दौरान टर्बुलेंस (हवाई झटके) आम बात है, लेकिन इसके दौरान की गई लापरवाहियां यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं

author-image
anjali pandey
Air Turbulence Safety Tips: प्लेन में टर्बुलेंस के दौरान न करें ये गलतियां, हो सकता है गंभीर खतरा

हवाई यात्रा के दौरान टर्बुलेंस (हवाई झटके) आम बात है, लेकिन इसके दौरान की गई लापरवाहियां यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, टर्बुलेंस से प्लेन क्रैश की संभावना तो बहुत कम होती है, लेकिन असावधानी से यात्री गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं।

Advertisment

सीट बेल्ट खोलना पड़ सकता है भारी

[caption id="attachment_823825" align="alignnone" width="1007"]publive-image सीट बेल्ट खोलना पड़ सकता है भारी[/caption]

अक्सर देखा गया है कि यात्री प्लेन के स्थिर होते ही सीट बेल्ट खोल देते हैं। लेकिन टर्बुलेंस बिना चेतावनी के कभी भी आ सकता है। ऐसे में सीट बेल्ट न पहनना सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। इससे यात्री अपनी सीट से उछल सकते हैं और चोटिल हो सकते हैं।

टॉयलेट जाने से बचें

[caption id="attachment_823816" align="alignnone" width="1036"]publive-image टॉयलेट जाने से बचें[/caption]

Advertisment

टर्बुलेंस के समय टॉयलेट जाना या प्लेन में खड़े होना खतरनाक हो सकता है। हवाई झटका लगते ही संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे गिरकर चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है।

ओवरहेड कम्पार्टमेंट से दूरी रखें

[caption id="attachment_823820" align="alignnone" width="1022"]publive-image ओवरहेड कम्पार्टमेंट से दूरी रखें[/caption]

हवाई झटकों के दौरान ऊपर रखे बैग गिर सकते हैं, जिससे सिर या शरीर पर चोट लगने की आशंका रहती है। ऐसे में बेहतर है कि यात्री ओवरहेड बिन से दूर रहें।

Advertisment

गर्म पेय लेने से बचें

[caption id="attachment_823822" align="alignnone" width="1043"]publive-image गर्म पेय लेने से बचें[/caption]

अगर फ्लाइट क्रू टर्बुलेंस की चेतावनी दे चुका है, तो गर्म पेय जैसे चाय या कॉफी लेने से बचना चाहिए। झटका लगने पर ये गिर सकते हैं और यात्री जल भी सकते हैं।

म्यूजिक सुनते समय अलर्ट रहना जरूरी

टर्बुलेंस के दौरान अगर आप इयरफोन लगाकर म्यूजिक सुन रहे हैं, तो पायलट या क्रू द्वारा दी जा रही जरूरी सुरक्षा जानकारी से चूक सकते हैं। इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।

Advertisment

बुजुर्ग और बच्चों का रखें विशेष ध्यान

फ्लाइट में टर्बुलेंस के दौरान बच्चों को गोद में लेकर सीट बेल्ट न लगाना या बुजुर्गों को बिना सपोर्ट के छोड़ देना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इससे वे चोटिल हो सकते हैं।  विशेषज्ञों का कहना है कि टर्बुलेंस से डरना स्वाभाविक है, लेकिन घबराहट फैलाना दूसरों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसी स्थिति में शांत रहना, निर्देशों का पालन करना और सुरक्षा उपाय अपनाना ही सबसे बेहतर विकल्प है।

ये भी पढ़ें :SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: हर महीने की छोटी सी बचत से बन सकते हैं लखपति, जानें योजना

Airplane turbulence safety Flight safety tips What not to do during turbulence Plane turbulence precautions Seatbelt safety in flight Overhead bin danger In-flight hot drinks risk Air travel tips Cabin safety during turbulence Aviation passenger guidelines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें