ATF : लगने वाला है झटका, महंगा होने वाला है हवाई सफर!

ATF : लगने वाला है झटका, महंगा होने वाला है हवाई सफर! air travel can be expensive now due to increased cost of aircraft fuel vkj

ATF : लगने वाला है झटका, महंगा होने वाला है हवाई सफर!

Aviation Turbine Fuel : अगर आप हवाई यात्रा करते है या करने जा रहे है तो आपके लिए झटका देने वाली खबर है। आने वाले दिनों में हवाई सफर महंगा हो सकता है। क्योंकि तेल विपणन कंपनियों ने इसी महीने फरवरी में दूसरी बार विमानन ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में विमानन ईधन की कीमत 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर थी जो अब बढ़ाकर 90,519.79 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। वही कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी विमानन ईधन के दामों को बढ़ाया गया है। जिसके चलते विमानन कंपनियों पर सीधा असर पड़ा है।

विपणन कंपनियों द्वारा ईधन के दामों में की गई बढ़तरी से हवाई सफर करने वाले और हवाई सफर कराने वाली कंपनियों पर काफी असर पड़ा सकता है। क्योंकि कंपनियां पहले से ही कर्ज में डूबी है। कंपनियों पर कर्ज चुकाने का दबाव है। ऐसे में ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी समस्या खड़ी कर सकता है।

ATF को GST के दायरे में लाने पर का आग्रह

बता दें कि दुनिया में ATF पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में भारत भी शामिल है। उद्योग, केंद्र सरकार से ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने का आग्रह कर रहा है। यह भी बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह कह चुकी है कि वह आगामी बैठक में ATF को GST में शामिल करने का मुद्दा उठाएंगी।

28 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सस्पेंड

यह भी बता दें कि सरकार ने देश में कोरोना महामारी को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों को 28 फरवरी तक निलंबित किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article