Air Quality Again In Very Poor Category In Delhi: दिल्ली में पारा गिरा, वायु गुणवत्ता फिर बहुत ख़राब श्रेणी में

Air Quality Again In Very Poor Category In Delhi: दिल्ली में पारा गिरा, वायु गुणवत्ता फिर बहुत ख़राब श्रेणी में Air Quality Again In Very Poor Category In Delhi: Mercury drops in Delhi, air quality again in very poor category

Air Quality Again In Very Poor Category In Delhi: दिल्ली में पारा गिरा, वायु गुणवत्ता फिर बहुत ख़राब श्रेणी में

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों की शनिवार सुबह की शुरुआत सर्द मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

सुबह नौ बजे एक्यूआई 412 दर्ज किया गया

सुबह नौ बजे एक्यूआई 412 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में आसमान मुख्यत: साफ रहने और अधिकतम तापमान 23 डिग्री से. तक पहुंचने का अनुमान है। सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 95 प्रतिशत है। शुक्रवार दोपहर चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 415 था। बृहस्पतिवार को यह 423, बुधवार को 407 और मंगलवार को 402 था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article