Indian Air Force Vice Chief: एयर मार्शल विवेक राम चौधरी बने वायु सेना के नए उप प्रमुख, संभाला कार्यभार

Indian Air Force Vice Chief: एयर मार्शल विवेक राम चौधरी बने वायु सेना के नए उप प्रमुख, संभाला कार्यभार , Air Marshal Vivek Ram Chaudhary appointed as the new Deputy Chief of Air Force

Indian Air Force Vice Chief: एयर मार्शल विवेक राम चौधरी बने वायु सेना के नए उप प्रमुख, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली।  एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने गुरुवार को भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख (वाइस चीफ) का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह ली। इससे पहले उन्हें वायु सेना के मुख्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया गया था। अभी तक एयर मार्शल चौधरी वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे। इस कमान के पास संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

लगभग 38 वर्षों के करियर में, उन्होंने वायु सेना के विभिन्न लड़ाकू व प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। उन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के परिचालन उड़ान समेत 3800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article