Air India: एयर इंडिया के फ्लाइट में सांप, DGCA ने दिए जांच के आदेश

Air India: एयर इंडिया के फ्लाइट में सांप, DGCA ने दिए जांच के आदेश

Air India: जहां पिछले काफी समय से भारत की कई विमानन कंपनियों में गड़बड़ियों की शिकायत आ रही है। कभी इंजन से धुआं तो कभी टायर पंक्चर के मामले हाल ही में दर्ज किए गए हैं। वहीं शनिवार को दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान में सांप मिलने की जानकारी सामने आई है। DGCA ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 विमान ने केरल के कालीकट से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। जब फ्लाइट दुबई में लैंड हुई तो विमान के कार्गो होल्ड में सांप बैठा हुआ था। गनीमत रही कि सांप को समय रहते देख लिया गया नहीं को कोई अनहोनी घटना हो सकती थी।

डीजीसीए के एक अधिकारी के अनुसार, यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया और अगले ऑपरेशन से पहले विमान को ठीक से फ्यूमिगेट किया गया। वहीं विमानन नियामक निकाय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना के संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को ही नेपाल से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के प्लेन का टायर पंक्चर हो गया था। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article