Air India: TATA की होगी एयर इंडिया, सरकारी से प्राइवेट होगी कंपनी

Air India: TATA की होगी एयर इंडिया, सरकारी से प्राइवेट होगी कंपनी

Air India

नई दिल्ली। कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन की प्रोसेस पूरी हो गई है। जिसके बाद अब एयर इंडिया को नया मालिक मिल गया है। बता दें कि, विनिंग बिड ने आज यह ऐलान किया। जिसमें कहा गया कि, कंपनी एयर इंडिया (Air India) को टाटा खरीदने जा रहा है। दरअसल, एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) और स्पाइसजेट (SpiceJet) के अजय सिंह ने बोली लगाई थी। जिसके बाद अब एयर इंडिया की टाटा ग्रुप में घर वापसी हो गयी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password