Air India Flight: बारबाडोस से टीम इंडिया को लेकर आ रही एअर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट को लेकर एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एअर इंडिया (Air India) से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस फ्लाइट को अमेरिका के न्यूजर्सी के नेवार्क से दिल्ली के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन इसे बारबाडोस भेज दिया गया। यानी टीम इंडिया को लेने के लिए भेज दिया गया।
न्यूज एजेंसी PTI के बताया कि इस शेड्यूल में बदलाव करने की वजह से नेवार्क एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स परेशान होते रहे।
भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बेरिल तूफान के चलते तीन दिन से बारबाडोस में फंसी थी। टीम को एअर इंडिया की ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है। टीम गुरुवार सुबह करीब 6 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
एयर इंडिया का दावा- एक दिन पहले पैसेंजर्स को सूचित किया
इसे लेकर एयर इंडिया ने सफाई दी है और उनके एक अधिकारी ने कहा कि बारबाडोस में बोइंग 777 विमान भेजे जाने से पैसेंजर्स को असुविधा नहीं हुई।
2 जुलाई को नेवार्क से दिल्ली की फ्लाइट के लिए टिकट बुक करने वाले ज्यादातर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्री जिन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना नहीं दी जा सकी, वे एयरपोर्ट पर पहुंच गए और उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया।
उन पैसेंजर्स को न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में एडजस्ट किया गया।
टीम इंडिया कल सुबह दिल्ली लौटेगी
टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम वतन लौट रही है। बारबाडोस में बेरिल तूफान के कारण टीम इंडिया होटल में ही फंसी रह गई थी। इस कारण से रोहित ब्रिगेड तीन दिन लेट हो गई है। टीम आज बारबाडोस से एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट में सवार हुई। टीम गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 3 दिन से बेरिल तूफान में फंसी टीम इंडिया बारबाडोस से रवाना हो गई है। टीम को एअर इंडिया की ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है।
बुधवार को बारबाडोस से रवाना होने के से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शिवम दुबे सहित कई प्लेयर्स ने ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है।
टीम इंडिया का फैंस कर रहे इंतजार
टीम इंडिया की स्वदेश वापसी का फैंस पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया बारबाडोस में आए तूफान के कारण वहां फंस गई. इसी वजह से रोहित एंड कंपनी के भारत लौटने में देरी हुई है।
कल सुबह 11 बजे PM मोदी से मिलेंगे चैंपियन्स
गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
ये भी पढ़ें: MP का बजट: महिला, किसान, युवा, स्टूडेंट्स, खेल-खिलाड़ी और कर्मचारियों के लिए ये बड़े ऐलान!
टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम
– फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली में लैंड करेगी।
– सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे।
– पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी।
– पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट रवाना होंगे।
– मुंबई पहुंचने के बाद, सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे।
– वानखेड़े में कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को ट्रॉफी सौंपेंगे।