Air India: एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री को काटा बिच्छू ने, यात्रियों में मचा हडकंप

Bichhu In Air India:  पिछले महीने नागपुर Nagpur से मुंबई Mumbai जा रही एयर इंडिया Air India Fligth की उड़ान में एक महिला यात्री को बिच्छू ने काट लिया था। एयरलाइन Airline ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री को एक डॉक्टर ने देखा और बाद में अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Air India: एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री को काटा बिच्छू ने, यात्रियों में मचा हडकंप

नयी दिल्ली। Bichhu In Air India:  पिछले महीने नागपुर Nagpur से मुंबई Mumbai जा रही एयर इंडिया Air India Fligth की उड़ान में एक महिला यात्री को बिच्छू ने काट लिया था। एयरलाइन Airline ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री को एक डॉक्टर ने देखा और बाद में अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

एयर इंडिया के विमान में निकला बिच्छू Air India: 
एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ''हमारी उड़ान संख्या एआई-630 पर 23 अप्रैल, 2023 को एक यात्री को बिच्छू के काटने की अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई थी। ''एयरलाइन Airline के अनुसार इसके बाद प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान का पूरा निरीक्षण करने पर बिच्छू पाया गया। इसके बाद कीट नियंत्रण की उचित प्रक्रिया की गई।

पहले भी निकल चुके हैं विमान में खतरनाक जंतु — Air India: 

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद एयर इंडिया ने कैटरिंग विभाग से धुलाई सेवाएं मुहैया कराने वालों को यह सलाह देने को कहा कि वे इस बात की जांच करें कि कहीं उनके यहां कीट तो नहीं फैल रहे और यदि जरूरी हो तो कीट नियंत्रण करें। इससे पहले भी विमान में सरीसृप पाए जाने के मामले सामने आए हैं। पिछले साल दिसंबर में दुबई हवाईअड्डे Dubai Airport पर उतरने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस Air India Express के एक विमान में एक सांप मिला था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article