नई दिल्ली। एयर इंडिया जब से टाटा ग्रुप के पास आई तब से ही कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलते ही रहते है। अभी हाल में ही अड़ियल कर्मचारियों को नमस्ते करने की शुरुआत की गई थी। अब एक और फैसलिटी मिलने वाली है जिसकी शुरुआत आज यानि सोमवार को 4 बजे से हो रही है। अब कुछ चुनिंदा विमानों में एक नया क्लास (Air India New Class) शुरू किया जा रहा है। इस क्लास का नाम होगा प्रीमियम इकोनॉमी (Premium Economy)। फिलहाल यह क्लास तीन सबसे लंबे मार्गों में शुरू किया जा रहा है। इस क्लास के शामिल होने से कई तरह की सुविधा मिलेगी। अभी इस क्लास का यह शुरूआती दौर है आने वाले समय में इसे अन्य लंबे मार्गों पर भी चालू किया जाएगा। इस क्लास के साथ पहली फ्लाइट आगामी 15 मई से उड़ान भरेगी। जिसकी बुकिंग सोमवार 4 बजे से शुरू हो रही है।
तीन सबसे लंबे रूट्स पर होगी शुरुआत
एयर इंडिया के अनुसार अनुसार फिलहाल एयर इंडिया के तीन सबसे लंबे रूट्स पर प्रीमियम इकोनॉमी क्लास शुरू किया जा रहा है। इन रूट्स में- बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को (Bengaluru and San Francisco), मुंबई से सैन फ्रांसिस्को (Mumbai and San Francisco) एवं मुंबई से न्यूयार्क (Mumbai and New York) शामिल हैं। एयर इंडिया की जानकारी के अनुसार इन मार्गों पर 15 मई 2023 से उड़ान शुरू हो होनी है ।
ये रहेंगी सुविधा
एयर इंडिया के प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में इकोनॉमी क्लास से ज्यादा सुविधाएं मिलेगी इसका सफर इकोनॉमी क्लास से महंगा भी रहेगा।प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में इकोनॉमी क्लास से ज्यादा लेग स्पेस होगा। ज्यादा लेग रूम होने से 18—19 घंटे की हवाई यात्रा के दौरान आप आराम से पांव फैला सकेंगे। सीटें भी ज्यादा आरामदायक होंगी। साथ ही विमान में प्रवेश कर जैसे ही सीट पर बैठेंगे, आपका हॉट टॉवेल और वेलकम ड्रिंक दिया जाएगा। लंबी यात्रा के लिए प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का इकोनॉमी क्लास से बेहतर रहने वाला है। प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में आपको भोजन भी प्रीमियम मिलेगा, मेन्यू में ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।