Air India News: मुंबई-दिल्ली उड़ान के दौरान यात्री की करतूत, आप हो जाओगे हैरान

Air India News: मुंबई-दिल्ली उड़ान के दौरान यात्री की करतूत, आप हो जाओगे हैरान

नई दिल्ली। Air India News  पुलिस ने सोमवार को कहा कि एअर इंडिया की मुंबई-दिल्ली उड़ान के दौरान फर्श पर शौच तथा पेशाब करने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।

विमान के फर्श पर किया शौच

पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जून को एआईसी 866 उड़ान में हुई थी। प्राथमिकी के अनुसार, राम सिंह नामक यात्री ने विमान के फर्श पर शौच और पेशाब किया तथा थूका। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने यात्री को मौखिक चेतावनी दी। विमान के गंतव्य पर पहुंचने पर एअर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख उसे स्थानीय पुलिस थाने ले गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article