Air India Man Urinating On Co-passenger Blanket : नशे में पैसेंजर ने महिला यात्री के कंबल पर किया पेशाब ! अब तक की दूसरी घटना

एक बार फिर एक पैसेंजर की वारदात सामने आई है जहां पर पुरूष यात्री ने विमान में महिला यात्री के कंबल में पेशाब कर दिया। बता दें कि, यह फ्लाइट पेरिस से दिल्ली आ रही थी।

Air India Man Urinating On Co-passenger Blanket :  नशे में पैसेंजर ने महिला यात्री के कंबल पर किया पेशाब ! अब तक की दूसरी घटना

Man Urinating On Co-passenger Blanket: इस वक्त की बड़ी खबर एयर इंडिया से सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर एक पैसेंजर की वारदात सामने आई है जहां पर पुरूष यात्री ने विमान में महिला यात्री के कंबल में पेशाब कर दिया। बता दें कि, यह फ्लाइट पेरिस से दिल्ली आ रही थी।

जानें क्या है पूरी घटना 

आपको बताते चलें कि, पेरिस से दिल्ली आ रहे विमान में शख्स ने महिला यात्री के कंबल में पेशाब कर दिया, जिसमें मामले के संज्ञान पर आने पर एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि उसने लिखित माफी मांग ली है। बता दें कि, जिस फ्लाइट में घटना हुई है वह दिल्ली में सुबह करीब 9.40 पर लैंड हुई. पूरे मामले को लेकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी को बताया गया कि पुरुष यात्री ने शराब पी हई थी और वह केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था।

लगातार दूसरी घटना वायरल

आपको बताते चलें कि, इससे पहले यह घटना फ्लाइट 142 में 6 दिसंबर को हुई. इसको लेकर एयरक्राफ्ट के पायलट ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को शिकायत की थी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ा लिया गया था. फिलहाल यह नहीं पता चल पाया कि वो किस क्लास में यात्रा कर रहा था.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article