Fare Lock Service: इस एयरलाइन का किराया होगा आपके कंट्रोल में, अब किराए में अचानक बदलाव से नहीं होगी दिक्कत

Air India Flight Rate: इस नई सुविधा से यात्रियों को अब किराए में अचानक होने वाले बदलाव से किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।

Fare Lock Service: इस एयरलाइन का किराया होगा आपके कंट्रोल में, अब किराए में अचानक बदलाव से नहीं होगी दिक्कत

Air India Flight Rate: एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है। इस नई सुविधा से यात्रियों को अब किराए में अचानक होने वाले बदलाव से किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।

इस सुविधा का नाम 'फेयर लॉक' है। इससे यात्रियों को अपना ट्रैवल प्लान बनाने में ज्यादा आसानी रहेगी। दरअसल भारत की प्रमुख एयरलाइन, एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुकिंग प्रक्रिया में एक नया फीचर ‘किराया लॉक’ शामिल किया है।


इससे यात्री अपनी पसंद की फ्लाइट का किराया कम शुल्क में 48 घंटे के लिए रोक सकते हैं, जिससे वह आराम से अपने ट्रैवल पोग्राम को अंतिम रूप दे सकते हैं।

किराए को 2 दिन के लिए लॉक कर सकेंगे यात्री

इस नई सर्विस के तहत यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों को बहुत फायदा होगा। प्लानिंग के दौरान वो किराए को 2 दिन के लिए लॉक कर सकेंगे ताकि इस दौरान आराम से वो अन्य चीजों की व्यवस्था कर पाएंगे।

एयर इंडिया ने बताया कि किराए में लगातार उछाल आता रहता है। यह सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करता है। कई बार टिकट चेक करने और बुक करने के बीच भी किराया बढ़ जाता है। हालांकि, यह सेवा सिर्फ उन्हीं फ्लाइट पर लागू होगी को बुकिंग की तारीख से 10 दिन दूर हों।

यह भी पढ़ें:

Cheap Flight Ticket: हवाई यात्रा करना हो गया है आसान, सस्ता होगा फ्लाइट टिकट, DGCA का नया निर्देश

देने होंगे इतने रुपये

उड़ानभारत से प्रस्थान करने वाली उड़ानों के लिएभारत में आने वाली उड़ानों के लिए
घरेलू भारत उड़ानेंINR 500INR 500
शॉर्ट-हॉल अंतर्राष्ट्रीयINR 850USD 10
लांग-हॉल अंतर्राष्ट्रीयINR 1500USD 18
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article