Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन और यूनियन के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू मेंबर्स का टर्मिनेशन वापस ले लिया है। ये सभी कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए थे। पिछले 2 दिनों में 300 कर्मचारी सिक लीव पर चले गए थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस को 85 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू मेंबर्स को किया था टर्मिनेट
टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू मेंबर्स को टर्मिनेशन लेटर भेजा था, जिसे 10 घंटे की बैठक के बाद वापस ले लिया है। अब एक साथ सिक लीव पर गए 300 कर्मचारी काम पर लौटेंगे।
सर्टिफिकेट के साथ वापस लौटेंगे क्रू मेंबर्स
इस मुद्दे पर दोनों पक्ष चर्चा करेंगे और 28 मई को दोबारा बैठक होगी। सुलह अधिकारी और मुख्य श्रम आयुक्त की अपील के बाद यूनियन प्रतिनिधि इस बात पर राजी हुए हैं कि जो क्रू मेंबर्स बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर गए हैं, वे हेल्थ सर्टिफिकेट के साथ काम पर लौटेंगे।
ये खबर पढ़ें: कांतिलाल भूरिया का बयान: दो पत्नी वालों को हर साल 2 लाख रुपए देगी कांग्रेस, PCC चीफ जीतू पटवारी ने भी किया समर्थन
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने क्यों वापस लिया टर्मिनेशन ?
मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) की अपील पर एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन बीमार होने की सूचना देने की वजह से 7 और 8 मई को बर्खास्त किए क्रू मेंबर्स की बहाली पर सहमत हुआ है। प्रबंधन सर्विस रूल्स के मुताबिक क्रू मेंबर्स के केस की समीक्षा करेगा।