Air India: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स को नौकरी से निकाल दिया है। निकाले गए इम्पलाई 7 मई की रात अचानक एकसाथ छुट्टी पर चले गए थे।
जिसकी वजह से एयरलाइन को 90 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Air India: एअर इंडिया एक्सप्रेस ने लिया कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन, 25 क्रू-मेंबर्स को किया बर्खास्तhttps://t.co/Vy6jkwSm0O#AirIndia #airindiaexpress #staff #crewmembers #hindinews pic.twitter.com/ujz9zIWDTq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 9, 2024
एयरलाइन के CEO आलोक सिंह ने बताया कि आज और आने वाले दिनों में भी कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ सकती हैं।
कंपनी अपनी उड़ानों में भी कटौती करेगी। क्योंकि कंपनी के पास क्रू-मेंबर्स कम हैं।
200 से अधिक क्रू-मेंबर्स ने ली थी लीव
मंगलवार को एअर इंडिया के 200 से अधिक केबिन क्रू-मेंबर्स मास सिक लीव पर चले गए थे, जिसकी वजह से बुधवार को 90 से अधिक फ्लाइट्स(Air India) कैंसल हुई थीं।
बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार को भी एअर इंडिया की फ्लाइट्स कम ही उड़ानें भरेंगी।
कंपनी ने बताई बजह
रिपोर्ट की मानें तो एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को कुछ सीनियर केबिन क्रू सदस्यों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया, जिन्होंने ‘बीमार होने’ की सूचना दी थी।
जिससे कंपनी को उड़ान संचालन में बाधा उत्पन्न हुई थी। ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के पीछे के कारण का उल्लेख करते हुए एयरलाइंस ने कहा कि बिना किसी उचित कारण के संबंधित क्रू-मेंबर्स काम से दूर हुए थे।
उड़ान भरने से ठीक पहले गायब होने की कोई वजह भी नजर नहीं आ रही है। कंपनी का कहना है कि मास लेवल पर सिक लीव लेना भी नियमों का उल्लंघन है।
लेबर कमिश्नर ने कहा
एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच विवाद बढ़ने से लगभग एक हफ्ते पहले रीजनल लेबर कमिश्नर ने एयरलाइन को पत्र लिखा था- इसमें कहा था कि शिकायतें सही हैं और HR डिपार्टमेंट ने सुलह अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की है।
पैसेंजर्स को मिलेगा पूरा रिफंड-एयर इंडिया
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है।
जिसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं। हम क्रू से बातचीत कर रहे हैं ताकि यात्रियों की असुविधा कम हो सके।
एयरलाइन ने बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे।
इसके अलावा, प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी, ताकि वे फ्लाइट कंफर्म कर सकें।