Air India Express: ने मंगलवार से अबतक 91 उड़ान रद्द करनी पड़ी हैं इसके साथ ही कंपनी की 102 उड़ानें देर से हुई हैं. इस मामले पर अब एक नई बात निकलकर सामने आ रही है. दरअसल कंपनी के कर्मचारियों में असंतोष की बात सामने आ रही है.इस मामले में उड्डयन मंत्रालय ने कंपनी से जवाब मांगा है.
बीमार बता छुट्टी पर गए पायलट
उड़ाने रद्द होने और लेट होने के पीछे की वजह कंपनी (Air India ) में असमानता का विरोध कर कुछ केबिन क्रू सदस्यों अंतिम समय में बीमार बता काम पर नहीं आना भी है.कंपनी के 100 से ज्यादा क्रू मेंबर अचानक सिक लीव लेकर चले गए हैं, इसमें पायलट भी शामिल हैं. दिल्ली के क्षेत्रीय श्रम आयुक्त अशोक पेरुमल्ला ने भी एयर इंडिया पर कर्मचारियों को लेकर बनाए गए श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की चिंता जायज है. कंपनी में ‘कुप्रबंधन’ और कानूनों का उल्लंघन किया गया है.
कंपनी ने दिया ये जवाब
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि अचानक से हमारे केबिन क्रू के एक वर्ग ने बीमारी की छुट्टी ले ली. जिस कारण मंगलवार रात से उड़ानों में देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द हुईं. हम केबिन क्रू के साथ बात कर रहे हैं और इस घटना के कारण का पता लगा रहे हैं. यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए हमारी टीमें सक्रियता से इस मुद्दे का समाधान कर रही हैं.
उड्डयन मंत्रालय ने मांगा जवाब
टाटा समूह (Tata Group) की विमानन कंपनियों में लगातार उथलपुथल चल रही है. जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है.अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने उड़ान रद्द होने को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है. सरकार ने कंपनी से जल्द समाधान करने के लिए भी कंपनी को निर्देश दिए है.
यह भी पढ़ें: भारत में Google Wallet लॉन्च: Google Pay से अलग है ये एप, इस चीज में कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
बता दें एयर इंडिया एक्सप्रेस रोजाना 230 और एआईएक्स कनेक्ट 150 उड़ान संचालित करती है. जिससे प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं.