Air Hostess-Passenger Video Viral : इस वक्त का बड़ा वीडियो चर्चा में बना हुआ है जहां पर एयर होस्टेस और यात्री के बीच ऐसी बहस छिड़ी की यात्री ने एयरहोस्टेस को अपशब्ह कह दिए। जिसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यात्री और एयरहोस्टेस चीखते हुए नजर आ रहे है।
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, इंडिगो की फ्लाइट में जब केबिन क्रू यात्रियों को खाना परोस रहा था। जिसको लेकर यात्री ने सीधा एयर होस्टेस से ही सवाल शुरू कर दिए। इसके बाद एयर होस्टेस ने यात्री को समझाने की कोशिश की और उससे पहले विनम्रता से बात करने का अनुरोध किया। उसके बावजूद यात्री ने उसपर चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने एयर होस्टेस पर चिल्लाते हुए चुप रहने के लिए कहा और साथ ही कहा कि, आप क्रू से इस तरह बात नहीं कर सकते। मैं आपको पूरे सम्मान के साथ शांति से सुन रही हूं, आपको भी क्रू मेंबर का सम्मान करना होगा। आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते। मैं भी यहां एक कर्मचारी हूं, आपकी नौकर नहीं। इस पर यात्री ने पूछा कि आप क्यों चिल्ला रहे हैं। जिसके जवाब में उसने कहा- क्योंकि आप हम पर चिल्ला रहे हैं। इस दौरान एक उसके साथी क्रू मेंबर हस्तक्षेप करने और मामले को सुलझाने की कोशिश की।
यहां देखें घटना का वीडियो