IAF rescue at Nandi hills: नंदी हिल्स पर फंसे युवक की वायु सेना ने बचाई जान, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

IAF rescue at Nandi hills: नंदी हिल्स पर फंसे युवक की वायु सेना ने बचाई जान, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशनair-force-saved-life-of-youth-trapped-on-nandi-hills-see-rescue-operation

IAF rescue at Nandi hills: नंदी हिल्स पर फंसे युवक की वायु सेना ने बचाई जान, देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

कर्नाटक। भारतीय वायु सेना हमेशा अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा में तत्पर रहती है। एक ऐसा ही वीडियो कर्नाटक के नंदी हिल्स से सामने आया जहां भारतीय वायु सेना और चिक्कबल्लापुर पुलिस ने एक 19 वर्षीय छात्र को बचाया, जो एक खड़ी चट्टान से 300 फीट नीचे नंदी हिल पर गिर गया था।

समाचार एजेंसी ANI ने वायुसेना के रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में IAF का हेलिकॉप्टर उस जगह मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां छात्र चट्टान से गिरने के बाद फंस गया था, काफी मशक्कत के बाद भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर छात्र को सुरक्षित निकालने में सफल रही।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article