S 400: एस-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम से फायर करने की तैयारी में वायु सेना, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

S 400: एस-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम से फायर करने की तैयारी में वायु सेना, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा S 400: Air Force preparing to fire from S-400 air missile defense system, big disclosure in reports

S 400: एस-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम से फायर करने की तैयारी में वायु सेना, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

S 400:  भारत ने पाकिस्तान और चीन का सामना करने के लिए  लंबी दूरी की एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम को रूस से खरीदा था। मिसाइल सिस्टम के 2 खेप को भारत के 2 क्षेत्रों संचालित भी किया जा रहा है। खबर है कि भारत स-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पूरी झमता के साथ फायर करने की तैयारी में है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा बलों ने रूस में परीक्षण के दौरान रूसी मूल की मिसाइल प्रणाली को दागा था, लेकिन देश में इसे दागना अभी बाकी है। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, "तेजी से आगे बढ़ने वाले हवाई टार्गेट्स के खिलाफ छोटी या मध्यम दूरी की मिसाइलों में से एक का उपयोग करके बहुत जल्द फायरिंग होगी।"

बता दें कि यर मिसाइल डिफेंस सिस्टम में कई प्रकार की मिसाइलें होती हैं जो अधिकतम 400 किलोमीटर की दूरी पर तेज गति से चलने वाले लड़ाकू विमानों या क्रूज मिसाइलों को मार गिरा सकती हैं। भारत ने पहले ही अपने पहले दो मिसाइल सिस्टम स्क्वाड्रन तैनात कर दिए हैं।

[caption id="attachment_206077" align="alignnone" width="1200"]S-400 air missile defense system S-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम[/caption]

लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के नाजुक चिकन नेक कॉरिडोर को कवर करने के लिए पहले दो स्क्वाड्रन को अलग-अलह स्थानों पर तैनात किया गया है। पहला स्क्वाड्रन पंजाब में स्थित है ताकि वे पाकिस्तान की सीमा के साथ-साथ उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में गश्त कर सकें।

अंत में बताते चलें कि भारत और रूस ने S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के पांच स्क्वाड्रन के लिए 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का करार किया था। जिसकी सभी डिलीवरी 2023-24 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article