वायुसेना प्रमुख ने अरूणाचल प्रदेश में विजयनगर एएलजी का दौरा किया

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी छोर पर स्थित विजयनगर ‘‘एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड’’ (एएलजी) का इस सप्ताह की शुरुआत में दौरा किया।
एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
वायु सेना प्रमुख पूर्वी वायु कमान के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत बृहस्पतिवार को विजयनगर एएलजी गए।
उन्होंने इस दौरान इस कमान के तहत विभिन स्थलों पर तैनात वायुसेना की इकाइयों की सैन्य अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘सीएएस ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी छोर में विजयनगर एएलजी का सात जनवरी, 2021 को दौरा किया।’’
वायुसेना ने कहा, ‘‘उन्हें इस दूरस्थ सीमावर्ती इलाके में एकमात्र शैक्षणिक संस्थान एनसी पब्लिक स्कूल के छात्रों से बातचीत करके खुशी हुई।’’
भाषा सिम्मी सुभाष
सुभाष
Share This