वायुसेना प्रमुख ने ई-शासन पोर्टल शुरू किया

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने कागज़ रहित कार्यालय को बढ़ावा देने की खातिर बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना के लिए ई-शासन पोर्टल शुरू किया।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि भारतीय वायु सेना में ई-शासन पोर्टल की शुरुआत से पत्राचार, दाखिलों और दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने के वर्तमान तरीके में अहम बदलाव आएगा।
बयान के मुताबिक, डिजिटल इंडिया और ई-शासन की पहल के तहत इस पोर्टल को शुरू किया गया है। यह समूचे वायु सेना को कागजरहित कार्यालय में तब्दील कर देगा।
उसमें बताया गया है कि पोर्टल पारदर्शिता में तथा दक्षता में सुधार करेगा और जवाबदेही बढ़ाएगा। साथ में डाटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और कागज़ के उपयोग में उल्लेखनीय कमी आएगी।
भदौरिया ने वायु भवन में पोर्टल शुरू किया।
बयान में कहा गया है कि यह परियोजना अप्रैल में शुरू हुई थी और इसे एक जनवरी 2021 तक पूरा किया जाना था।
भाषा
नोमान मनीषा माधव
माधव