Air Asia Flight: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सोमवार को एयर एशिया की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी, बताया जा रहा है कि, एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 पुणे से बेंगलुरु जा रही थी। जहां पर तकनीकी खराबी वजह बनी है।
डीजीसीए ने जांच के दिए आदेश
आपको बताते चलें कि, एयर एशिया इंडिया की फ्लाइट i5-1427 पुणे से बेंगलुरु जा रही थी। विमान का ब्रेक फैन मिनिमम इक्विपमेंट लिस्ट (MEL) के तहत चल रहा था, जिस वजह से रनवे से वापस बुलाया गया। घटना के वक्त विमान में 180 लोग सवार थे। DGCA ने जांच के आदेश दिए हैं।