MP News: जबलपुर-इटारसी के बीच सालीचौका रेलवे स्टेशन पर ओएचई केबल टूट गई. दानापुर से पुणे की ओर जाने वाली 01106 समर स्पेशल एक्सप्रेस के इंजन का ऊपरी हिस्सा ओएचई तार में फंसा था जिसके बाद केवल टूट गई. ओएचई केवल टूटने से रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है. इस रूट का अप ट्रैक ठप हो गया है. रेलवे प्रशासन लाइन को बहाल करने के काम में जुटा है. जबलपुर से इटारसी जाने वाला अप ट्रैक शाम 5.25 बजे से बंद पड़ा है. जिस कारण जबलपुर से इटारसी जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
जनता एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को सालीचौका के पहले खड़ा कर दिया गया है. ओएचई लाइन को सुधारने का कार्य शुरू हो गया है. पिपरिया, बोहानी और इटारसी से टॉवर वैन बुलाई गई है जो लाइन को सुधारने का काम कर रही है. कुछ ही देर में ट्रैक ठीक हो जाएगा जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही सुचारू होगी. वहीं डाउन लाइन इटारसी से जबलपुर जाने वाले रूट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Sarkari Job: RINL में निकली ट्रेनी के पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगा सिलेक्शन और मिलेगी अच्छी सैलरी
ट्रेन पर गिरी हाईटेंशन लाइन
गाडरवारा में एक्सप्रेस ट्रेन पर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. दानापुर एक्सप्रेस गाडरवारा से गुजर रही थी ट्रेन तभी हाईटेंशन तार से अफरा तफरी मच गई. इसके बाद लोको पायलेट ने ट्रेन रोक दी. यह ट्रेन 14 घंटे लेट है.