AIIMS Recruitment 2021: एम्स ऋषिकेश में इन पदों पर निकली भर्ती,इस तरह करें आवेदन

AIIMS Recruitment 2021: एम्स ऋषिकेश में इन पदों पर निकली भर्ती,इस तरह करें आवेदन

नई दिल्ली। मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है,दरअसल एम्स ऋषिकेश ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सीनियर रेजिडेंट के कुल 42 पदों निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 9 अस्त 2021 से शुरू हो चुकी है। जो 8 सितंबर 2021 तक जारी रहेगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जहां सामान्य और ओबासी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए रखा गया है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 500 रुपए देना होगा।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी, आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article