Aiims Delhi Server: पिछले एक सप्ताह से एम्स दिल्ली के सर्वर डाउन होंने के बाद अब आखिरकार उसे रिकवर कर लिया गया है। एम्स प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-अस्पताल का डेटा सर्वर पर बहाल कर दिया गया है। बता दें कि सर्व डाउन होने के बाद सारे काम मैनुअल तरीके से यानि कागज कलम के माध्यम से हो रहे है।
एम्स दिल्ली ने प्रेस रिलीज पर बताया कि डेटा रिकवर होंने के बाद सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को साइबर सुरक्षा को देखते हुए सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं एम्स ने बताया कि अस्पताल सेवाओं के लिए डेटा की मात्रा और बड़ी संख्या में सर्वर/कंप्यूटर के कारण प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है।
The eHospital data has been restored on servers. Network being sanitized before services can be restored. The process is taking some time due to the volume of data and large number of servers/computers for the hospital services. Measures are being taken for cyber security: AIIMS pic.twitter.com/w8Rk8hwOa7
— ANI (@ANI) November 29, 2022
हालांकि प्रशासन ने क्लियर कर दिया है कि फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए आउट पेशेंट, इन-पेशेंट, प्रयोगशालाओं आदि सहित सभी अस्पताल सेवाएं मैन्युअल मोड पर चलती रहेंगी। बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS का सर्वर 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था। जिसके बाद से ही अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं।