AIIMS Corona Patient :एम्स की दूसरी मंजिल से कूदी कोरोना मरीज, परिजनों ने लगाए आरोप
भोपाल। एम्स में अपना इलाज करा रही एक कोरोना संक्रमित AIIMS Corona Patient महिला ने दूसरी मंजिल से कूद कर AIIMS Corona patient jumped जान दे दी। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वही इस मामले में एम्स प्रबंधन का कहना है कि महिला ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या की है। जबकि परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि डाॅक्टर की लापरवाही मरीज की मौत हुई है।बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि होशंगाबाद निवासी त्रिवेणी मीना पति राधेश्याम मीना कोरोना संक्रमण के चलते एम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती थी। मंगलवार को देर रात करीब 12 बजे वह खिड़की से कूद गई, नीचे गिरने से उसके सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले में बागसेवनिया पुलिस जांच में जुटी है