भोपाल: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल अस्पताल के नए डायरेक्टर AIIMS BHOPAL NEW DIRECTOR पीजीसीएच नोएडा के डायरेक्टर डॉक्टर अजय सिंह AJAY SINGH को बनाया गया है। बता दें यह नियुक्ति डेपुटेशन के आधार पर की गई है।सिंह फिलहाल नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में डायरेक्टर हैं। डॉ. अजय सिंह ने लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से एमबीबीएस और एमएस करने के बाद वे KGMU में ही पीडियाट्रिक्स ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी रह चुके हैं। अब उन्हें एम्स भोपाल का डायरेक्टर बनाया गया है। केन्द्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।AIIMS BHOPAL NEW DIRECTOR
गौरतलब हो कि पूर्व डायरेक्ट र से डॉ.सरमन सिंह का कार्यकाल 8 नवंबर को खत्म हो गया था। डॉ.सरमन सिंह के रिटायरमेंट के बाद एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ.नितिन नागरकर को भोपाल एम्स का भी प्रभार दिया गया था। अब केन्द्र सरकार ने करीब सात महीने बाद डॉ.अजय सिंह को डेप्युटेशन पर 30 जून 2028 तक के लिए नियुक्त किया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के दौरे का प्रभाव AIIMS BHOPAL NEW DIRECTOR
बता दें कुछ दिनों पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया भोपाल पहुंचे थे। यहां उन्होंने भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) का निरीक्षण किया।यहां जनता और मीडियाकर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री को डॉक्टर्स की कमी और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी थी।जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द से जल्द व्यवस्थाओं के सुधार का आश्वाशन दिया था।AIIMS BHOPAL NEW DIRECTOR