
AIIMS Bhopal Doctor Liquor Party Viral Video hindi news zxc
हाइलाइट्स
- भोपाल भोपाल के वायरल वीडियो पर एक्शन
- डॉक्टरों के वीडियो पर एम्स प्रबंधन का एक्शन
- 1 जूनियर डॉक्टर को हटाया, दूसरे पर कार्रवाई
AIIMS Bhopal Video: एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) में डॉक्टरों के वायरल वीडियो मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। वीडियो में दो जूनियर डॉक्टर शराब के नशे में पुलिस से अभद्रता करते दिखे थे। एम्स प्रबंधन ने एक जूनियर डॉक्टर को हटाने का आदेश जारी कर दिया है, जबकि दूसरे पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। एम्स प्रबंधन ने कहा कि संस्थान की साख से जुड़े ऐसे मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।
क्या था मामला ?
ये मामला मंगलवार रात करीह दो बजे कि है। जहां 4 डॉक्टर इमरजेंसी गेट के पास कार खड़ी कर के शराब सेवन कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पूछताछ के दौरान डॉक्टरों ने पुलिस से बजसलूकी की और धमकाते हुए कहा कि मैं यहां 2016 से हूं। 10 थानों के अफसरों को जानता हूं।
पुलिस से बदसलूकी
बता दें कि इस घटना के 2 वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे कार की छत के उपर बीयर की बोतल रखी हुई है। दो साथी डॉक्टर भी कार में नशे में धुत दिखाई पड़ रहे हैं। साथ ही बीयर और स्नैक्स भी बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियों में डॉक्टर पुलिसकर्मी से बहस करते हुए भी दिखाई दे रहा है।
एम्स को भेजी जानकारी
पुलिस ने घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार कर AIIMS Bhopal Management को भेज दी है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे एम्स प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली। एम्स प्रबंधन ने जांच समिति (Inquiry Committee) गठित कर दी है, जो यह पता लगाएगी कि वीडियो में दिख रहे लोग वास्तव में एम्स से जुड़े हैं या नहीं।
एम्स प्रशासन का बयान
एम्स के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह संस्थान की साख से जुड़ा गंभीर मामला है। यदि पुष्टि होती है कि ये डॉक्टर हमारे संस्थान से संबंधित हैं, तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
एम्स के सिक्योरिटी सुपरवाइजर एस.एन. राय के अनुसार, “यह घटना गेट के बाहर हुई थी, इसलिए सिक्योरिटी की भूमिका सीमित रही। पुलिस ने सभी डॉक्टरों को रात में गार्ड के हवाले कर दिया था।”
पुलिस जांच जारी
बागसेवनिया थाना प्रभारी (TI) अमित सोनी ने बताया कि फिलहाल इन चारों डॉक्टरों की पहचान की जा रही है। एम्स प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Uma Bharti Rally: भोपाल में उमा भारती का शक्ति प्रदर्शन, गौ संरक्षण अभियान और 2029 लोकसभा चुनाव की घोषणा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Uma-Bharti-Rally.webp)
भोपाल के अयोध्या नगर दशहरा मैदान में गौ संरक्षण अभियान के तहत उमा भारती ने एक शक्ति प्रदर्शन किया।
उमा भारती ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि उमा भारती ने बीते दिनों ही लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। गौ संवर्धन संकल्प सभा के मंच से उमा भारती ने पुनः ऐलान किया है कि वह 2029 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us