AIIMS Bhopal: एम्स भोपाल के डॉक्टर्स ने की जटिल सर्जरी, पहले बच्चे का जन्म कराया, फिर मां के दिल का वॉल्व बदला

AIIMS Bhopal: भोपाल के एम्स अस्पताल में एक मुश्किल ऑपरेशन डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक किया है। एक गर्भवती महिला की पहले डिलीवरी हुई, उसके बाद उसके दिल का वॉल्व बदला गया।

AIIMS Bhopal Difficult heart surgery cardiology department

हाइलाइट्स

  • एम्स भोपाल में जटिल सर्जरी
  • एम्स भोपाल में मां-बच्चे को नया जीवन
  • पहले बच्चे का जन्म, फिर हार्ट सर्जरी

AIIMS Bhopal: एम्स भोपाल में एक मां और बच्चे को नया जीवन मिला है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के डॉक्टर्स ने एक बार फिर डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह की अगुवाई में अपनी स्पेशिलिटी दिखाई है। AIIMS में एक 24 साल की गर्भवती महिला का सफल इलाज किया है। एम्स के डॉक्टर्स ने एक जटिल ऑपरेशन में सफलता पाई है।

गर्भवती महिला को क्या थी बीमारी

10 साल पहले महिला के दिल में आर्टिफिशियल वॉल्व लगाया गया था। हाल ही में प्रेग्नेंसी के दौरान आर्टिफिशियल वॉल्व अटक गया। इससे मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगी। प्रेग्नेंसी पीरियड पूरा होने से पहले मरीज के अटके हुए आर्टिफिशियल वॉल्व का दोबारा ऑपरेशन करना मां और बच्चे दोनों के लिए खतरे भरा था।

AIIMS के डॉक्टर्स ने निकाला समाधान

[caption id="attachment_767628" align="alignnone" width="876"]aiims bhopal एम्स भोपाल[/caption]

एम्स भोपाल के डॉक्टर्स ने फैसला लिया कि गर्भवती महिला को ICU में रखकर प्रेग्नेंसी पीरियड पूरी होने तक इंतजार किया जाएगा ताकि बच्चे का पूरी तरह विकास हो जाए। ऐसे मामलों को आमतौर पर दूसरे अस्पताल विशेष चिकित्सा केंद्रों को रेफर कर देते हैं, लेकिन एम्स भोपाल की मल्टीस्पेशलिटी स्पेशलिस्ट टीम ने दोनों जटिल सर्जरी एक ही समय पर सफलतापूर्वक की।

पहले बच्चे का जन्म, फिर वॉल्व बदला

aiims bhopal

एम्स भोपाल के डॉक्टर्स ने पहले सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चे को जन्म कराया। इसके बाद मां के दिल का वॉल्व बदला। एम्स के डॉक्टर्स ने मां और बच्चे दोनों को नया जीवन दिया।

जटिल सर्जरी में इनका रहा सहयोग

ये उपलब्धि AIIMS की स्वास्थ्य देखभाल और रोगी केंद्रित इलाज में उत्कृष्टता का प्रमाण है। ये सर्जरी कार्डियोथोरेसिक विभाग के प्रमुख डॉ. योगेश निवारिया के नेतृत्व में हुई। कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (CTVS) विभाग, प्रसूति और स्त्री रोग विभाग और बाल रोग विभाग के बीच सहयोग ने सर्जरी को सफल बनाया। इस सर्जरी ने एम्स भोपाल की जटिल और गंभीर मामलों को संभालने की क्षमता को दिखाया है।

ये खबर भी पढ़ें:कार खरीदने का खास मौका, मारूति की इस कार पर मिल रहा 63000 रुपये का डिस्काउंट

एम्स भोपाल के डायरेक्टर ने क्या कहा ?

AIIMS भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि यह सफल सर्जरी एम्स भोपाल की असाधारण टीम वर्क और विशेषज्ञता को दर्शाती है। एक ही ऑपरेशन में प्रसव से लेकर जीवनरक्षक हृदय सर्जरी तक को प्रबंधित करना एक दुर्लभ उपलब्धि और हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है।

MP में शिक्षक भर्ती परीक्षा में बदलाव: 20 मार्च नहीं अब अप्रैल में होगी परीक्षा, 8 हजार पदों पर होना है भर्ती

MP Shikshak Bharti Pariksha: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षक भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 20 मार्च की जगह 15 अप्रैल को होगी। पहले 20 मार्च को 2 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होनी थी। बता दें कि करीब 8 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article