नई दिल्ली। Eye Flue Causes: देश में बढ़ते आई फ्लू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसे लेकर दिल्ली एम्स द्वारा एक एडवायजरी भी जारी की गई है। जिसके अनुसार गर्मी के मौसम के अंत और मानसून की शुरुआत में यह बीमारी फैलती है। इस मौसम में मक्खियों की अधिकता के कारण यह संक्रमण होता है। ऐसे में बचाव के लिए वातावरण साफ रखना चाहिए। ऐसे में यदि आपके घेर में भी मक्खियां हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
देखने से नहीं होता आई फ्लू
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो एडवायजरी जारी की गई है उसके अनुसार आई फ्लू (Eye Flue) एक वायरस होता है। जो किसी की आखें देखने से नहीं फैलता, बल्कि उस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और उसके द्वारा उपयोग की गई चीजों को छूने से फैलता है। ऐसे में साफ—सफाई का ध्यान रखने की बहुत जरूरत है।
एक महीने तक जिंदा रहता है आई फ्लू का वायरस (Eye Flu Virus)
स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सकों की मानें तो जिस जगह को संक्रमित व्यक्ति छूता है उस जगह पर इसका वायरस एक महीने तक जिंदा रहता है। ऐसे में इससे बचाव के लिए संक्रमित मरीज को आइसोलेट करना चाहिए। साथ ही, इस्तेमाल के कपड़ों को अलग रखना चाहिए। सफाई का विशेष ध्यान रखने से इसका प्रभाव तेजी से घटता है।
आई फ्लू को लेकर घबराएं नहीं
देश में बढ़ते आई फ्लू (Eye Flue) के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है। जिसके अनुसार ये बीमारी एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाती है। इसमें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इसके होने पर साफ-सफाई का ध्यान रखनें साथ ही अपने आप को जरूर आइसोलेट कर लें।
देखने से नहीं फैलता आई (How to Spread Eye Flu)
देश में बढ़ते आई फ्लू (Eye Flue) के मामलों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने भी गुरुवार को ट्वीट कर आई फ्लू से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि गर्मी के मौसम के अंत और मानसून की शुरुआत में यह बीमारी फैलती है। इस मौसम में मक्खियों की अधिकता के कारण यह संक्रमण होता है। ऐसे में बचाव के लिए वातावरण साफ रखना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में 20 हजार केस (CG Eye Flu Case)
छत्तीसगढ़ में भी आई फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है। बदलते मौसम के साथ आई फ्लू यानि कजंक्टीवाइटिस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीजी में अब तक 20 हजार केस सामने आ चुके हैं। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों के साथ—साथ विभिन्न विभागों को एडवाइजरी जारी कर दी है।
एमपी में इतने आई फ्लू के केस (MP Eye Flu Case)
एमपी के जबलपुर में भी आई फ्लू तेजी से बढ़ रहा है। यहां मरीजों की संख्या 60 हो गई है। तो वहीं राजधानी भोपाल के साथ—साथ पूरे प्रदेश में इससे सतर्क रहने की एडवायजरी स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी है।
स्कूलों को एडवायजरी जारी (Eye Flu Advisory)
आपको बता दें एकदम तेज धूप और अचानक तेज बारिश से आंखों की ये बीमारी यानि आई बेहद तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी कर दी है। जिसमें स्कूलों के साथ—साथ विभिन्न छात्रावासों में भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
स्कूलों से भी आई फ्लू को लेकर नोटिस (Eye Flu School Notice)
आपको बता दें आई फ्लू (Eye Flue) के बढ़ते प्रकोप को लेकर राजधानी भोपाल में स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस के रूप में जानकारी भेजना शुरू कर दी है। जिसके अनुसार यदि बच्चों को आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या या आई फ्लू के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें स्कूल न भेजें।
यह है लक्षण (Eye Flu Symptom)
– आंखें लाल होना
– आंखें चिपचिपी होना
– आंखों में सूजन होना
– खुजली व पीले रंग का पानी आना
– आंखों में चमक लगना
Eye Flue को लेकर एम्स की सलाह (Eye Flu AIIMS Advisory)
– कॉन्टेक्ट लैंस का इस्तेमाल न करें
– हाथ से आंखों को बार-बार न छुएं
– ठंडे पानी से आंखों को बार-बार धोएं
– समय-समय पर हाथ को साबुन से साफ करें
– तौलिया व रूमाल अलग रखें
– भीड़ वाले इलाकों से दूर रहें
– संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें
MP News: महिला पुलिस कर्मियों को आज मिलेंगी 250 स्कूटी, CM शिवराज सौंपेंगे चाबियां
Aaj ka Rashifal: मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के साथ होंगी ये घटनाएं, जानिए अपना आज का राशिफल
Business Ideas: हर घर में डिमांड में रहने वाले इस बिज़नेस को करें शुरु, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Eye Flu, CG Eye Flue news, mp eye flue news, aiims news, health dept of mp, mp school advisory, eye sypmtom, hindi news, bansal news