भोपाल: मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। जिसके बाद अब एमपी कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। अनुसाम लगाया जा रहा है कि अब संगठन की कमान किसी नए चेहरे को सौंपी जा सकती है। फिलहाल कमलनाथ पीसीसी चीफ ( kamalnath ) और नेता प्रतिपक्ष हैं। लेकिन उपचुनाव की हार के बाद कांग्रेस में एक के बाद एक विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं। जिसमें कोई कमलनाथ के फैसलों पर सवाल उठा रहा है तो कोई इस्तीफे की मांग कर रहा है।
दरअसल, उपचुनाल में हाक के बाद AICC मेंबर हरपाल ठाकुर ( Harpal thakur ) का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘कमलनाथ को अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष पदों से इस्तीफा देना चाहिए। अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं’
https://twitter.com/HarpalThakurMP/status/1326401118134542337
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा अपरिपक्व
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ( swadesh sharma ) ने भी ट्वीट कर कमलनाथ पर सवाल उठाए हैं। स्वदेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘राजनीति में अपरिपक्व सहयोगियों-सलाहकारों और प्रोफेशनल प्रबन्धकों से काम नहीं चलेगा जनाब, हमें जमीन पर काम करने वालों की टीम बनाकर हर स्तर पर नई लीडरशिप तैयार करनी होगी, लोकतंत्र बचाओ अभियान, जयहिंद जय कांग्रेस’
राजनीति में अपरिपक्व सहयोगियों /सलाहकारों और प्रोफेशनल प्रबन्धकों से काम नहीं चलेगा ..ज़नाब।
हमें जमीन पर काम करने वालों की टीम बनाकर हर स्तर पर नई लीडरशिप तैयार करनी होगी।#लोकतंत्र_बचाओ_अभियान
जयहिंद जय कांग्रेस@aruntiwaribpl @IBC24News @INCMP @ZeeMPCG @News18MP— Swadesh sharma 🇮🇳 (@swadeshinc) November 11, 2020
फिलहाल कमलनाथ पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष हैं। उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस में आज शाम को मंथन होना है। आज शाम पीसीसी चीफ कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक शाम 6 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर होगी। बैठक के लिए सभी कांग्रेसी विधायक भोपाल पहुंच गए है। बैठक में 28 विधानसभाओं के प्रभारियों, प्रत्याशियों और जिला अध्यक्षों को अनिवार्य रुप से पहुंचना होगा। बैठक में हार की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा होगी, वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के संकेत हैं। जिसमें किसी नए चेहरे को संगठन के कमान मिलने की संभावना जताई जा रही है।