AIADMK General Council Meeting: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर AIADMK जनरल काउंसिल से ओ. पनीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटाने का प्रस्ताव पारित किया है। जिस बीच उनका बयान सामने आया है।
जानें क्या बोले
इसे लेकर ओ. पनीरसेल्वम ने कहा कि, मुझे पार्टी के 1.5 करोड़ कार्यकर्ताओं द्वारा (पार्टी समन्वयक के रूप में) चुना गया है। कानून के मुताबिक हम इसे कोर्ट में चुनौती देंगे। मैं कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और न्याय मांगूंगा। जनरल काउंसिल का मुझे निष्कासित करना वैध नहीं है…हम कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्हें मुझे हटाने का अधिकार नहीं है।
जनरल काउंसिल का मुझे निष्कासित करना वैध नहीं है…हम कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्हें मुझे हटाने का अधिकार नहीं है: ओ. पनीरसेल्वम
AIADMK जनरल काउंसिल ने ओ. पनीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटाने का प्रस्ताव पारित किया है। pic.twitter.com/8AdmYAUlPp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022
पढ़ें ये खबर
AIADMK General Council meeting: आज मद्रास HC ने जारी की अनुमति, कार्यालय में तोड़फोड़