AI in Paris Olympics 2024: Paris Olympics 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इसमें भारत देश ने भी अपना खाता खोल लिया है और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीत लिया है।
इस बार ओलंपिक में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का जबरदस्त यूज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बार AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को कई बड़ी उम्मीदें हैं।
इसकी मदद से बेहतर एफिसिएंसी और फ्यूचर प्लानिंग में मदद मिल सकती है। AI को डेटा कैप्चर, वीडियो हाई लाइट और रिप्ले में यूज किया जा रहा है।
इसकी मदद से एक्टिविटी ट्रैकर से लेकर साइबर क्राइम तक को रोका जा रहा है। इसके साथ ही AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से हाईलाइट वीडियो को क्रिएट किया जा रहा है। एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया गया है।
IOC ने की अलीबाबा के साथ पार्टनरशिप
पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के लिए AI का यूज किया जा रहा है। इसके लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने वर्ल्ड वाइड ओलंपिक पार्टनर अलीबाबा के साथ पार्टनरशिप की है, जो मल्टी कैमरा रीप्ले सिस्टम प्रोवाइड कराएगा। ये कैमरा सिस्टम AI पावर के साथ आते हैं।
Olympic AI हुआ था अप्रैल में लॉन्च
IOC ने इस साल अप्रैल में Olympic AI Agenda को लॉन्च किया था। अब ये AI पेरिस ओलंपिक गेम्स के दौरान अहम रोल निभा रहा है।
जिससे इस ओलंपकि में तमाम तरह के कामों को किया जा रहा है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का यूज Paris Olympics 2024 में किस तरह से किया जा रहा है।
एनर्जी मैनेजमेंट और डेटा कैप्चर सिस्टम
IOC प्रेसिडेंट ने बताया है कि वे AI का यूज करके ओलंपिक गेम्स को और ज्यादा टिकाऊ बनाना चाहते हैं। पहली बार ओलंपिक में AI की मदद से डेटा कैप्चर किया जाएगा और एनर्जी को मैनेज किया जाएगा।
इसी के साथ AI की मदद से टैलेंट पहचानने का नया मौका मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को साल 2025 में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इसकी मदद से AI स्पोर्ट्स में एक्सेस करेगा।
Paris Olympics में AI मचा रहा धमाल: एक्टिविटी ट्रैकर से लेकर साइबर क्राइम तक में हो रहा यूज, जानें इसकी पूरी डिटेलhttps://t.co/jbj4PatyuP #ParisOlympics2024 #ParisOlympicGames2024 #AIOlympicGames #IntelParisOlympics #SamsungParis pic.twitter.com/diDtZTKfyF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 30, 2024
AI करेगा मॉनिटरिंग सिस्टम में मदद
AI पावर मॉनिटरिंग सिस्टम को ऐसे डिजाइन किया है जिससे वह एथलीट को ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रख सकें।
इसमें AI हजारों सोशल मीडिया अकाउंट और गंदे मैसेज की मॉनिटर करता है और उन्हें एथलीट से दूर रखने में मदद करता है।
IOC के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर का कहना है कि एथलीट को न्यू चैट सर्विस का इस्तेमाल करना चाहिए, जो Intel की पार्टनरशिप के साथ तैयार किया है। यह उन्हें न्यू यूजर एक्सपीरियंस देगा।
Olympic Broadcasting Services में भी AI यूज
Olympic Broadcasting Services में AI का यूज किया जा रहा है। इसके लिए IOC ने वर्ल्ड वाइड ओलंपिक पार्टनर अलिबाबा के साथ पार्टरनशिप की गई है।
यह रीप्ले सिस्टम के लिए मल्टी कैमरा प्रोवाइड कराएगा। इस सिस्टम में AI का इस्तेमाल होगा, जो हाई क्वालिटी के साथ 3D मॉडल और मैपिंग देगा।
भविष्य में होगा का AI शानदार यूज
IOC की मानें तो AI सिर्फ पेरिस ओलंपिक तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह फ्यूचर में होने वाले सभी ओलंपिक गेम्स को भी बेहतर करने का काम करेगा।
इस डेटा का इस्तेमाल अगले ओलंपिक में किया जाएगा। इससे बेहतर प्लानिंग बनाने में मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- केरल के वायनाड में भीषण भूस्खलन: कई लोगों की मौत, सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF और एयरफोर्स का ऑपरेशन जारी