AI Safety Tips: सावधान! AI चैटबॉट्स के साथ भूलकर भी न शेयर करें ये जानकारियां, हो जाएगा बड़ा नुकसान...

AI Safety Tips: एआई चैटबॉट्स पर पर्सनल डाटा शेयर करना खतरनाक है। पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और निजी डॉक्यूमेंट्स कभी साझा न करें।

AI Safety Tips: सावधान! AI चैटबॉट्स के साथ भूलकर भी न शेयर करें ये जानकारियां, हो जाएगा बड़ा नुकसान...

हाइलाइट्स

  • एआई चैटबॉट पर पर्सनल डाटा शेयर न करें

  • बैंक डिटेल्स और पासवर्ड देना खतरनाक

  • ओटीपी, डॉक्यूमेंट्स और लोकेशन से बचें

AI Safety Tips: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence- AI) चैटबॉट्स जैसे ChatGPT का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ये सवालों के जवाब देने, ईमेल लिखने या जानकारी जुटाने में मदद करते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि जरूरत से ज्यादा जानकारी शेयर करना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे पहचान की चोरी, धोखाधड़ी और प्राइवेसी (privacy) खतरे में पड़ सकती है। आइए जानते हैं कि किन 10 चीजों को एआई (AI) चैट में शेयर करने से बचना चाहिए।

  1. पर्सनल इंफॉर्मेशन (Personal Information)

अपना पूरा नाम, घर का पता, फोन नंबर या ईमेल जैसी जानकारी एआई से शेयर न करें। इन डिटेल्स को जोड़कर आपकी ऑनलाइन पहचान बनाई जा सकती है और धोखाधड़ी या फिशिंग (phishing) के लिए इस्तेमाल हो सकती है।

publive-image

  1. बैंक डिटेल्स (Bank Details)

बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स या UPI आईडी कभी भी चैटबॉट में न डालें। इन डिटेल्स के लीक होने से आपके पैसे और पहचान दोनों खतरे में पड़ सकते हैं।

publive-image

  1. पासवर्ड (Passwords)

एआई चैट में पासवर्ड या लॉगिन डिटेल्स शेयर करना सबसे बड़ी गलती है। इससे आपके ईमेल, सोशल मीडिया और बैंकिंग अकाउंट हैक हो सकते हैं। पासवर्ड हमेशा केवल पासवर्ड मैनेजर (password manager) में ही सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें- MP Reservation Promotion: HC में हुई प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुनवाई, सरकार के जवाब को याचिकाकर्ताओं ने बताया अधूरा

  1. हेल्थ और मेडिकल डाटा (Health & Medical Data)

अपनी बीमारियों के मेडिकल रिकॉर्ड, नुस्खे या बीमा नंबर चैटबॉट्स पर शेयर न करें। ये जानकारी गलत हाथों में जाने पर गलत तरीके से इस्तेमाल की जा सकती है।

publive-image

  1. निजी डॉक्यूमेंट्स (Private Documents)

पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या निजी तस्वीरें चैट में कभी अपलोड न करें। इन्हें डिलीट करने पर भी डिजिटल रिकॉर्ड रह सकते हैं और हैकिंग का खतरा बना रहता है।

  1. ऑफिस से जुड़ी गोपनीय जानकारी (Confidential Office Data)

कंपनी की इंटरनल फाइलें, प्रोजेक्ट प्लान या क्लाइंट डिटेल्स चैटबॉट पर शेयर करने से बचें। इससे कंपनी के डेटा लीक का खतरा होता है।

  1. लोकेशन डिटेल्स (Location Details)

अपना घर का सही पता या ट्रैवल प्लान चैट में लिखने से बचें। रियल टाइम लोकेशन (real-time location) शेयर करना आपके लिए सुरक्षा खतरा हो सकता है।

publive-image

  1. इन्वेस्टमेंट डिटेल्स (Investment Details)

शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की जानकारी एआई के साथ शेयर करने से बचें। ये डाटा अगर लीक हो गया तो आपके आर्थिक फैसलों पर खतरा आ सकता है।

  1. फैमिली डिटेल्स (Family Details)

बच्चों की स्कूल डिटेल्स, परिवार की फोटो या रिश्तेदारों की जानकारी चैटबॉट्स पर डालना खतरनाक हो सकता है। साइबर अपराधी (cyber criminals) इन्हें ब्लैकमेलिंग या पहचान चोरी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. ओटीपी और सिक्योरिटी कोड (OTP & Security Codes)

कभी भी चैट में ओटीपी (OTP), एटीएम पिन (ATM PIN) या सिक्योरिटी कोड न डालें। ये सबसे संवेदनशील जानकारी होती है और सीधा आपके बैंक अकाउंट को खतरे में डाल सकती है।

publive-image

Flight-Hotel Booking New GST Rates: नई जीएसटी दरों से ट्रैवल होगा सस्ता, जानें होटल और फ्लाइट बुकिंग पर कैसे करें बचत

सरकार ने हाल ही में GST की दरों में बदलाव किए हैं, जिसका सीधा असर अब आपकी ट्रैवलिंग पर पड़ेगा। यह दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। होटल बुकिंग से लेकर फ्लाइट टिकट तक, यात्रियों को पहले के मुकाबले अब कम खर्च करना होगा। आइए जानते हैं कि नई दरों से आपको कहां और कैसे पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article