Ahsoka Web Series: 23 अगस्त से ओटीटी पर रिलीज होगी ये वेब सीरीज, अभिनेता रे स्टीवेंसन की आखिरी सीरीज

Ahsoka Web Series: 23 अगस्त से ओटीटी पर रिलीज होगी ये वेब सीरीज, अभिनेता रे स्टीवेंसन की आखिरी सीरीज

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। Ahsoka Web Series   रोसारिओ डेवसन अभिनीत ‘स्टार वार्स’ की सीरीज ‘अहसोका’ 23 अगस्त से ओटीटी मंच ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ पर प्रसारित होगी।

23 अगस्त से होगी प्रसारित

‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ की खबर के अनुसार, साइ-फाई (विज्ञान आधारित फिक्शन) सीरीज ‘अहसोका’ 23 अगस्त से ओटीटी मंच ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ पर प्रसारित होगी। सीरीज में अभिनेता रे स्टीवेंसन भी नजर आएंगे, जिनका 21 मई को निधन हो गया था। सीरीज में वह बेलन स्कॉल की भूमिका में नजर आएंगे, जो उनके द्वारा निभाया उनका आखिरी किरदार है।

सीरीज की जारी की थी पहली झलक

‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ ने अप्रैल में सीरीज की पहली झलक जारी की थी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article