सिर्फ 60 सेकंड में सबकुछ बदल गया था…
एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद में क्रैश हो गई… इस हादसे में कई परिवार उजड़ गए…
केबिन क्रू की सदस्य और ट्रैवल इंफ्लुएंसर रोशनी सोनघारे… जिनके इंस्टाग्राम पर 54 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे, अब सिर्फ यादों में रह गईं… महाराष्ट्र की ही सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट अपर्णा महादिक, जो NCP नेता सुनील तटकरे की रिश्तेदार थीं, वो भी इस हादसे का शिकार बन गईं…
इंदौर की बहू हरप्रीत कौर, जो अपने पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही थीं, उनकी आखिरी उड़ान बन गई… वहीं ग्वालियर का मेडिकल छात्र आरएन किरार, जो डॉक्टर बनने का सपना लेकर निकला था… अब कभी लौट नहीं पाएगा।
अहमदाबाद के अस्पताल में बने एक सभागार में परिजन चुपचाप एक-दूसरे का हाथ थामे बैठे थे… टूटे हुए सपनों और भरी आंखों के साथ।
एक नर्स, एक एयर होस्टेस, एक बहू और एक बेटा … हर चेहरा, हर कहानी अब सिर्फ एक याद बनकर रह गई थी।
यह सिर्फ एक विमान हादसा नहीं था… यह टूटते ख्वाबों, बिछुड़ते अपनों और ताउम्र न भरने वाले जख्मों की कहानी बन गया।