राजस्थान के बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित पहली बार पति से मिलने लंदन जा रही थी, एयर इंडिया विमान हादसे मौत
अहमदाबाद विमान हादसे में एक बड़ी दुख भरी खबर सामने आई है जहां 5 महीने पहले राजस्थान के बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित की शादी लूणी निवासी विपुल सिंह राजपुरोहित से हुई थी…विपुल लंदन में डॉक्टर है…खुशबू अपने पति से मिलने लंदन जा रही थीं पर नियति को कुछ और ही मंजूर था….अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई और खुशबू राजपुरोहित की हादसे में मौत हो गई…अब खुशबू की विदाई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अंदर जाते हुए आखरी वीडियो सामने आया है…जहां पिता खुशबू को छोड़ने एयरपोर्ट गए थे क्या पता था ये मुलाकात आखरी मुलाकात होगी।