Plane Crash: विमान हादसे में ग्वालियर के मेडिकल छात्र और इंदौर की बहू की मौत, पति का जन्मदिन मनाने जा रही थीं लंदन

Gujarat Ahmedabad Air India Plane Crash Gwalior Indore Victims Death Case; अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरा देश सदमे में है।

Plane Crash: विमान हादसे में ग्वालियर के मेडिकल छात्र और इंदौर की बहू की मौत, पति का जन्मदिन मनाने जा रही थीं लंदन

हाइलाइट्स

  • अहमदाबाद प्लेन क्रैश में ग्वालियर के छात्र की मौत
  • अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की बहू की मौत
  • हादसे में 265 लोगों की मौत, जिनमें 5 मेडिकल कॉलेज के छात्र शामिल
Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरा देश सदमे में है। इस हादसे में ग्वालियर के जिकसौली गांव निवासी मेडिकल छात्र आर्यन राजपूत की भी मौत हो गई। आर्यन राजपूत अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। इन मृतकों में इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा का नाम भी शामिल है, जिनकी इस त्रासदी में दर्दनाक मौत हो गई।
publive-image
घटना गुरुवार दोपहर की है, जब विमान टेकऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हो गया और उसका एक हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से जा टकराया। हादसे के समय हॉस्टल की मेस में दर्जनों छात्र दोपहर का खाना खा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे में हॉस्टल की इमारत को गंभीर नुकसान हुआ और कई छात्र मलबे की चपेट में आ गए।

प्लेन क्रैश में इंदौर की बहू की मौत

publive-image

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 241 यात्रियों और 12 क्रू सदस्यों की मौत हो गई। इन मृतकों में इंदौर की बहू हरप्रीत कौर होरा का नाम भी शामिल है, जिनकी इस त्रासदी में दर्दनाक मौत हो गई।

16 जून को था हरप्रीत के पति का जन्मदिन

publive-image

हरप्रीत कौर, इंदौर के राज मोहल्ला स्थित होरा परिवार की बहू थीं और अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थीं। 16 जून को रॉबी का जन्मदिन था, जिसे साथ मनाने के लिए हरप्रीत ने ये यात्रा तय की थी।

एयर इंडिया द्वारा जारी मृतकों की आधिकारिक सूची में हरप्रीत का नाम 65वें नंबर पर दर्ज है। हादसे के बाद होरा परिवार में मातम का माहौल है। हरप्रीत की अंतिम बातचीत में उन्होंने परिवार से कहा था कि वे जल्द ही लौटेंगी।

लोगों की भावनाएं जुड़ी थीं इस यात्रा से:

हरप्रीत के जानने वालों ने बताया कि वे बेहद खुश थीं और पति से मिलने को लेकर उत्साहित थीं। कोई नहीं जानता था कि यह यात्रा उनकी ज़िंदगी की आखिरी होगी।

हादसे में 265 लोगों की मौत

अब तक 265 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें 241 विमान में सवार लोग थे और 5 मौतें मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में हुई हैं। इनमें से चार MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी शामिल हैं। आरएन किरार की मौत की खबर से ग्वालियर में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने कहा कि बेटे ने डॉक्टर बनने का सपना देखा था, लेकिन यह दुखद हादसा उसके जीवन का अंत बन गया।

Air India Plane Crash Live

पीएम मोदी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों को हर संभव सहायता और न्याय दिलाया जाए। यह हादसा एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 से जुड़ा है, जो दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। हादसे में सिर्फ एक यात्री बचा है।

विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और उसे जांच के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स इंजन थ्रस्ट की विफलता की ओर इशारा कर रही हैं, लेकिन विस्तृत जानकारी ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

ये भी पढ़ें: Air India Plane Crash से पहले शूट किया गया Video Viral, यात्री ने खुद बताई विमान की हालत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article