Ahmedabad Plane Crash: 30 सेकंड में उजड़ गए कई परिवार, देखें मौत के सफर से पहले खिलखिलाती जिंदगी की तस्वीरें

Ahmedabad Plane Crash Photo: अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश, 241 लोगों की मौत। सिर्फ एक ब्रिटिश यात्री रेमश विश्वास कुमार जीवित बचे। जानिए हादसे की पूरी कहानी।

Ahmedabad Plane Crash Photo

Ahmedabad Plane Crash Photo

Ahmedabad Plane Crash Photo: अहमदाबाद में गुरुवार,12 जून को दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। हादसे में सिर्फ एक ब्रिटिश नागरिक रेमश विश्वास कुमार ही जिंदा बचे हैं। इस हादसे में सिर्फ 30 सेकंड में कई परिवार उजड़ गए, अनेक लोग इस एक्सीडेंट में जान गंवा बैठे। यहां हादसे से पहले की कुछ चुनिंदा तस्वीरें, जिसमें लोग खिलखिला रहे हैं...

[caption id="attachment_837492" align="alignnone" width="828"]publive-image अहमदाबाद प्लेन हादसे से पहले राजस्थान के बांसवाड़ा की डॉ. कोनी व्यास, उनके पति डॉ. प्रतीक जोशी, बच्चे प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी ने मौत से पहले ये सेल्फी ली। जिसमें सभी खिलखिला रहे हैं। हादसे में इन सभी की मौत हो गई।[/caption]

हादसे में डॉक्टर दंपती और बच्चों की मौत

[caption id="attachment_837496" align="alignnone" width="844"]publive-image बांसवाड़ा की डॉ. कोनी व्यास अपने पति डॉ. प्रतीक जोशी और तीनों बच्चोंं के साथ। यह फोटो अहमदाबाद से लंदन रवाना होने से पहले घर पर ली गई।[/caption]

अहमदाबाद प्लेन हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा की डॉ. कोनी व्यास, उनके पति डॉक्टर प्रतीक जोशी, बच्चे प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी की भी  मौत हो गई। उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा के प्रबंधन ने बताया कि डॉ. कोनी व्यास ने एक महीने पहले यहां से जॉब छोड़ दी थी। वे उनके पति के साथ ही रहने के लिए लंदन जा रही थी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। जाने के पहले सेल्फी ली थी जो आखिरी फोटो बन गई।

[caption id="attachment_837493" align="alignnone" width="765"]publive-image बालोतरा की रहने वाली खुशबू राजपुरोहित अपने पिता मदन सिंह के साथ।[/caption]

खुशबू की पिता के साथ अंतिम तस्वीर

बालोतरा के गांव अराबा दूदावता की रहने वाली खुशबू राजपुरोहित का विवाह इसी साल 18 जनवरी 2025 को हुआ था। वे अपने पति विपुल सिंह राजपुरोहित के पास जा रही थीं। विपुल लंदन में डॉक्टर हैं। पिता मदन सिंह राजपुरोहित खुशबू को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे। यह उसकी अंतिम तस्वीर है।

हादसे में सिर्फ रमेश विश्वास कुमार बचे

[caption id="attachment_837498" align="alignnone" width="860"]publive-image अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सिर्फ रमेश विश्वास कुमार जिंदा बचे हैं।[/caption]

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सिर्फ रमेश विश्वास कुमार जिंदा बचे हैं। वे प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे थे। भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश का वीडियो हादसे के बाद घटना स्थल से निकलकर जाते हुए का सामने आया है।

क्रू मेंबर नगनथोई शर्मा का अंतिम फोटोग्राफ

[caption id="attachment_837501" align="alignnone" width="855"]publive-image क्रू मेंबर नगनथाेई शर्मा।[/caption]

हादसे का शिकार हुए प्लेन में 12 क्रू मेंबर्स भी सवार थे। उसमें से नगनथाेई शर्मा का हासदे से कुछ देर पहले का फोटो। हादसे में सभी क्रू मेंबर्स की जान चली गई है।

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश में जान गंवाने पर कितना मिलता है मुआवजा और इंश्योरेंस? जानिए क्या हैं नियम

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 241 यात्रियों की मौत, सिर्फ एक बचा, जिस बिल्डिंग पर विमान गिरा वहां के 20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की मौत

plane crash

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में सभी 241 यात्रियों की मौत हो गई। सिर्फ एक यात्री की जान बची। प्लेन जिस बिल्डिंग पर गिरा उसमें रहने वाले 20 रेजिडेंट डॉक्टर्स की जान भी चली गई। इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे, उनका भी निधन हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article