Flight Cancelled: 5 दिन में दूसरी बार रद्द हुई अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट, Air India ने बदला फ्लाइट नंबर, यात्री हुए परेशान

Ahmedabad London Air India Flight Cancelled Status Update; अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशंस को लेकर लगातार दूसरी बड़ी समस्या सामने आई है। मंगलवार को एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-159 को टेक्निकल फॉल्ट के चलते टेकऑफ से

Flight Cancelled: 5 दिन में दूसरी बार रद्द हुई अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट, Air India ने बदला फ्लाइट नंबर, यात्री हुए परेशान

Ahmedabad-London flight Cancelled : अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशंस को लेकर लगातार दूसरी बड़ी समस्या सामने आई है। मंगलवार को एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-159 को टेक्निकल फॉल्ट के चलते टेकऑफ से पहले ही रद्द कर दिया गया। यह घटना अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के ठीक 5 दिन बाद सामने आई है, जिससे यात्रियों में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ गई हैं।

[caption id="attachment_840854" align="alignnone" width="1021"]publive-image एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट टेकऑफ से पहले ही रद्द हुई[/caption]

लगातार दो दिन से फ्लाइट कैंसिल

[caption id="attachment_840855" align="alignnone" width="1039"]publive-image फ्लाइट में तकनीकी खराबी की जानकारी दी जा रही है[/caption]

सोमवार को भी इसी रूट की फ्लाइट को डिले के बाद रद्द कर दिया गया था। मंगलवार को दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरने वाली AI-159 फ्लाइट को टेकऑफ से कुछ घंटे पहले ही तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को यह जानकारी अंतिम समय पर दी गई, जिससे वे काफी असहज हो गए।

एक यात्री ने नाराजगी जताते हुए कहा, "इस तरह की लापरवाही जनता के साथ अन्याय है। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बताया जाता है कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है, तो अब 250 लोग कहां रुकें?" एयरलाइंस की तरफ से किसी भी प्रकार की ठोस वैकल्पिक व्यवस्था न होना भी आलोचना का कारण बना।

एयर इंडिया ने बदला फ्लाइट नंबर

[caption id="attachment_840858" align="alignnone" width="1021"]publive-image फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है[/caption]

हाल ही में हुए विमान हादसे की छवि को सुधारने के लिए एयर इंडिया ने अहमदाबाद-लंदन रूट की फ्लाइट का नंबर AI-171 से बदलकर AI-159 कर दिया है। वापसी की फ्लाइट का नंबर अब AI-160 होगा। ऐसा कदम पहले भी 2014 में मलेशियन एयरलाइंस ने MH370 हादसे के बाद उठाया था।

तीन दिन में छह फ्लाइटें प्रभावित

पिछले तीन दिनों में कुल छह फ्लाइट ऑपरेशंस में रुकावट आई है, जिनमें से तीन एयर इंडिया की थीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article