Ahmedabad Lift Collapsed Incident: सातवीं मंजिल पर मजदूरों से भरी लिफ्ट टूटी, 7 मजदूरों ने तोड़ा दम ! बिग ब्रेकिंग

Ahmedabad Lift Collapsed Incident: सातवीं मंजिल पर मजदूरों से भरी लिफ्ट टूटी, 7 मजदूरों ने तोड़ा दम ! बिग ब्रेकिंग

गुजरात। Ahmedabad Lift Collapsed Incident इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी अहमदाबाद से सामने आई है जहां पर  एक इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा निर्माणाधीन इमारत में काम के दौरान हुआ है।

जानें पूरा हादसा

आपको बताते चलें कि, यह बड़ा हादसा आज बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सामने आया है जहां पर अहमदाबाद में एक बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर काम चल रहा था और मजदूर लिफ्ट के जरिए सामान ऊपर ले जा रहे थे। इसी दौरान सातवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट टूट गई, जिसमें सवार करीब 8 लोगों में सात लोगों ने दम तोड़ दिया एक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

जानें जान गंवाने वालों के नाम 

आपको बताते चलें कि, लिफ्ट गिरने से जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमाभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई शंकरभाई खराडी सामने आया है। यह हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बन रही इमारत के पास का है। इसका नाम एस्पायर-2 है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article