अहमदाबाद के इस्कॉन प्लेटिनम में आग लगने से हड़कंप: 8वीं मंजिल से 22वीं मंजिल तक दिखी लपटें, 100 लोगों का किया रेस्क्यू

Ahmedabad Iscon Fire News: अहमदाबाद के इस्कॉन प्लेटिनम की 8वीं मंजिल पर शुक्रवार रात को आग लग गई। हालांकि दमकल की लगभग 15 गाड़ियों के दस्ते ने आग पर काबू पा लिया है।

Ahmedabad Iscon Fire

Ahmedabad Iscon Fire: गुजरात के अहमदाबाद के इस्कॉन प्लेटिनम की 8वीं मंजिल पर शुक्रवार रात करीब 10.40 को आग लग गई।

22 मंजिला बिल्डिंग से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकल की लगभग 15 गाड़ियों के दस्ते ने आग पर काबू पाया।

बिल्डिंग में आग लगने का कारण अज्ञात

Ahmedabad Iscon Fire: इस दौरान 100 लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू किया गया, वहीं 10 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दौरान एक 65-वर्षीय महिला की मौत भी हो गई। हालांकि बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।

https://twitter.com/ANI/status/1857513337212502138

क्या कहा फायर ऑफिसर ने?

मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर मिथुन ने बताया कि इस्कॉन प्लैटिनम की 8वीं मंजिल पर आग लगी थी। इसकी सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत दमकल के 15 इंजन मौके पर भेजे, जहां करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग पर जल्द हीं काबू पा लिया गया था।

वहीं दमकल के दूसरे अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि इमारत की आठवीं मंजिल पर ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1857670298180681969

ये भी पढ़ें: नीमच में बुलडोजर एक्शन: दरगाह के पास बने पक्के मकान जमींदोज, 90 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article